×

Women’s Cricket World Cup : आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Rishi
Published on: 12 July 2017 3:08 PM IST
Women’s Cricket World Cup : आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
X

ब्रिस्टल : आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने महिला विश्व कप में बुधवार को काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले जा रहे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में मिताली की नजरें वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने पर होंगी जिससे वह 34 रन दूर हैं।

भारत का यह पांचवां मैच है। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली थी। दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में बदलाव नहीं किया है।

टीम :

भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, नुजहत परवीन, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे, मोना मेसराम, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट।

आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, निकोल बोल्टन, एलिस पैरी, एलिस विलानी, एलेक्स ब्लैकवेल, एल्सा हिली, एशेल गार्डनर, जेस जोनासेन, मेगन शट, क्रिस्टन बीम्स, साराह एले, बेलिंदा वाकावेरा, रचेल हायनेस, अमांडा वेलिंग्टन।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story