TRENDING TAGS :
WWC: मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दीं शुभकामनाएं
नई दिल्ली : आईसीसी महिला विश्व कप का फाइनल खेल रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह 125 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर टीम का समर्थन कर रहे हैं। लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और भारत खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे के सामने हैं।
मोदी ने ट्वीट में कहा, "आज (रविवार) हमारी महिला क्रिकेट टीम विश्व कप का फाइनल खेल रही हैं और मैं 25 करोड़ भारतीयों के साथ उन्हें शुभकामनाएं दे रहा हूं। कप्तान मिताली राज टीम की अगुवाई कर रही हैं। उनका खेल के प्रति नरम स्वभाव पूरी टीम को जीत हासिल करने में मदद करेगा।"
ये भी देखें: ठाकरे ने जमकर कोसा मोदी और सरकार को, दागे कई सवाल
स्मृति मंधाना को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "शांत स्वभाव के साथ प्रदर्शन करें। इस फाइनल मैच के लिए पूनम राउत को भी भारत शुभकामनाएं देता है। उनके खेल ने हम सभी को गौरवांन्वित किया है।"
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतकीय पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को भी शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, "कौर का प्रशंसक कौन नहीं है? सेमीफाइनल में उनका शानदार प्रदर्शन यादगार रहेगा। आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।"
ये भी देखें: नेता दलित के घर रोटी खा रहे, क्या चुनाव होने को हैं, अमित शाह ने किया लंच
इसके अलावा, मोदी ने टीम की अन्य खिलाड़ियों दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव, शिखा पांडे और राजेश्वरी गायकवाड़ को भी शुभकामनाएं दीं।