×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का शेड्यूल हुआ घोषित, 23 फरवरी से होगा आगाज. जानें कब खेला जाएगा फाइनल

WPL 2024: वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन की शुरुआत 23 फरवरी से होगी। फाइनल मैच 17 मार्च को खेला जाएगा।

Kalpesh Kalal
Published on: 23 Jan 2024 2:10 PM IST
WPL 2024
X

WPL 2024(Source_Social Media)

WPL 2024: भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पिछले ही साल शुरू की महिला प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच बीसीसीआई ने मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया है। पिछले ही महीनें हुए इस लीग के दूसरे एडिशन के मिनी ऑक्शन के बाद से ही WPL 2024 के शुरु होने का इंतजार था, जिसका कार्यक्रम अब घोषित कर दिया गया है। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र की शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है।

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन की शुरुआत 23 फरवरी से

इस हाई प्रोफाइल महिला क्रिकेट लीग के 2024 के सत्र का आगाज जहां 23 फरवरी को होगा, तो वहीं इसका खिताबी मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। वूमेंस प्रीमियर लीग के इस दूसरे एडिशन का पहला मैच पिछले सीजन की फाइनल में पहुंचने वाली टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं फाइनल मैच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

24 दिन में कुल होंगे 22 मैच, बैंगलुरू और दिल्ली होंगे वेन्यू

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 का सीजन कुल 24 दिन तक चलने वाला है, जिसमें कुल 22 मैच खेले जाएंगे। यहां डबल राउंड रॉबिन के तहत कुल 20 मैच होंगे, जिसके बाद एक एलिमिनेटर मैच के साथ ही फाइनल सहित कुल 22 मैच खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए इस बार वेन्यू में परिवर्तन किया गया है। पिछली बार सभी मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए थे, लेकिन इस बार मैचों को बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के साथ ही दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को वेन्यू के रूप में तय किया गया है।

5 टीमों के बीच होगा मुकाबला, 17 मार्च को दिल्ली में फाइनल मैच

टी20 क्रिकेट के बढ़ते क्रेज के बीच फैंस को महिला प्रीमियर लीग का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब फैंस पूरी तरह से वूमेंस प्रीमियर लीग की 23 फरवरी को होने वाली शुरुआत पर नजरें बनाए रखे हुए हैं। इस बार एक भी डबल हेडल मैच नहीं होंगे। एक दिन में एक मैच के साथ सभी मैचों को प्रस्तावित किया गया है। जिसमें कुल 22 मैचों में 11 मैच बैंगलुरू और 11 मैच दिल्ली में होने तय किए गए हैं। भारतीय समयानुसार सभी मैच शाम को 7.30 बजे से शुरू होंगे। इस टूर्नामेंट में पिछले सत्र की सभी 5 टीमें गत विजेता मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जॉयंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स की टीमें हैं। सभी टीमें लीग राउंड में एक-दूसरे से 2-2 मैच खेलेंगी।

देखे पूरा शेड्यूल





\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story