TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक बार फिर होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए टी-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup Schedule: अगले साल यानी 2023 में कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाएंगे। इसमें एक फरवरी में होने वाला महिला टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। आईसीसी इस बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 29 Dec 2022 4:04 PM IST
T20 World Cup Schedule
X

T20 World Cup Schedule

T20 World Cup Schedule: अगले साल यानी 2023 में कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाएंगे। इसमें एक फरवरी में होने वाला महिला टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। आईसीसी इस बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है। इसमें कुल 10 महिला टीम हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में शामिल है। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को टीम इंडिया का एलान किया है। भारत की कमान टी-20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर के पास रहेगी। जबकि उपकप्तानी का जिम्मा ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के पास होगा।

10 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा टी-20 विश्वकप:

बता दें आईसीसी पुरुष क्रिकेट की तर्ज पर महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। इस विश्वकप की मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिली है। यह टूर्नामेंट 10 फरवरी से 26 फरवरी तक साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। इसमें दो ग्रुप में कुल 10 टीमें शामिल है। जहां ग्रुप ए में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल हैं, वहीं दूसरी तरफ ग्रुप बी में भारत के अलावा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम शामिल है।

शिखा पांडे की हुई टीम में वापसी:

इतने बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए टीम इंडिया की खिलाड़ी अपना पूरा दमखम लगा देंगी। बीसीसीआई द्वारा चयनित 15 सदस्यीय टीम में शिखा पांडे को भी शामिल किया गया है। शिखा ने भारत की ओर से पिछला मैच अक्टूबर 2021 में खेला था। शिखा ने भारत के लिए तीन टेस्ट, 55 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 56 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम 119 इंटरनेशनल विकेट भी हैं। उनके आने से टीम का गेंदबाज़ी आक्रमण काफी मजबूत होगा।

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल इस प्रकार हैं:

1. भारत बनाम पाकिस्तान (पहला मुकाबला)- 12 फरवरी

2. भारत बनाम वेस्टइंडीज (दूसरा मुकाबला)- 15 फरवरी

3. भारत बनाम इंग्लैंड (तीसरा मुकाबला)- 18 फरवरी

4. भारत बनाम आयरलैंड (चौथा मुकाबला)- 20 फरवरी

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार होगी:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडेय।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story