TRENDING TAGS :
विश्व बैडमिंटम चैंपियनशिप: विजयी आगाज के साथ अगले दौर में श्रीकांत
नानजिंग (चीन): भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अच्छी शुरुआत करते हुए मंगलवार को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने भी मिश्रित युगल में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में आयरलैंड के नहात गुयेन को सीधे गेमों में 21-15, 21-16 से हराकर जीत हासिल की। अगले दौर में उनका सामना स्पेन के पाब्लो आबियान से होगा।
सात्विकसाईराज और पोनप्पा की जोड़ी ने दूसरे दौर में जर्मनी की मार्क लाम्सफुस और इसाबेल हेर्टरिक की जोड़ी को 10-21, 21-17, 21-18 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना मलेशिया की गोह सून हुआत और शेवोन जेमी की जोड़ी से होगा।
मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। प्रणव और सिक्की की जोड़ी को दूसरे दौर में इंडोनेशिया की हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएले की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-16, 21-4 से मात देकर बाहर किया।
--आईएएनएस