TRENDING TAGS :
घर लौटने पर नितिन तोमर का जोरदार स्वागत, कहा-कबड्डी खिलाड़ियों को मिले नौकरी
ईरान को नौ अंकों से शिकस्त देने वाली भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य नितिन तोमर भी मंगलवार को बागपत के अपने पैतृक गांव मलकपुर पहुंचे। बागपत पहुंचने पर नितिन तोमर का जोरदार स्वागत किया गया। नितिन को कबड्डी प्रशंसकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।
बागपत: विश्व कप जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य नितिन अपने घर पहुंच गए। बागपत में अपने गांव मलकपुर पहुंचने पर नितिन का जोरदार स्वागत हुआ। अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नितिन ने कहा कि कबड्डी खिलाड़ियों को भी क्रिकेटर्स की तर्ज पर नौकरी देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाना चाहिए।
जोरदार स्वागत
-ईरान को नौ अंकों से शिकस्त देने वाली भारतीय कबड्डी टीम की स्वदेश वापसी पर देश भर में जश्न का माहौल है।
-इस विजयी टीम के सदस्य नितिन तोमर भी मंगलवार को बागपत के अपने पैतृक गांव मलकपुर पहुंचे।
-बागपत पहुंचने पर नितिन तोमर का जोरदार स्वागत किया गया। नितिन को कबड्डी प्रशंसकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।
-बागपत से अपने गांव मलकपुर के रास्ते में लोगों ने नितिन का जगह-जगह स्वागत किया।
नौकरी की मांग
-नितिन ने कहा कि विश्व कप जीतने पर वह बहुत खुश हैं और अब 5 नवंबर से जोधपुर में होने वाले सीनियर नेशनल मुकाबले की तैयारी में जुटेंगे।
-नितिन तोमर ने कहा कि कबड्डी का क्रेज बढ़ रहा है और वह दिन दूर नहीं, जब देश में कबड्डी का स्थान क्रिकेट से ऊपर होगा।
-नितिन तोमर ने सरकार से मांग की है कि क्रिकेट की तरह कबड्डी खिलाड़ियों को अच्छी नौकरी दी जाए, ताकि वे आर्थिक सुरक्षा के साथ खेल पर ध्यान दे सकें।
-नितिन तोमर ने बागपत के मलकपुर में एक स्टेडियम भी बनवाए जाने की मांग की है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए वीडियो और कुछ अन्य फोटोज...
�