×

टीम इंडिया की हार पर बोले पीएम मोदी, जीत और हार जीवन का हिस्सा

सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के न्यूजीलैंड से हारने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक निराशाजनक परिणाम, लेकिन अंत तक टीम इंडिया के जुझारूपन को देखकर अच्छा लगा।

Dharmendra kumar
Published on: 10 July 2019 8:51 PM IST
टीम इंडिया की हार पर बोले पीएम मोदी, जीत और हार जीवन का हिस्सा
X

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हरा दिया। वर्ल्ड कप के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें...भारत की हार पर बोले राहुल गांधी, एक अरब दिल टूटे, लेकिन…

सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के न्यूजीलैंड से हारने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक निराशाजनक परिणाम, लेकिन अंत तक टीम इंडिया के जुझारूपन को देखकर अच्छा लगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजी की, फील्डिंग की, जिस पर हमें बहुत गर्व है। जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें...टीम इंडिया का फ्लॉप शो, वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना सपना ही रह गया।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story