TRENDING TAGS :
World Cup: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, 7 विकेट से जीता वेस्टइंडीज, बने ये रिकॉर्ड
विश्प कप 2019 पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्व कप के दूसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रनों पर ढेर हो गई।
नॉटिंघम: विश्प कप 2019 पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्व कप के दूसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रनों पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान के 105 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवरों में 108 रन बनाकर मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 34 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की सहायता से नाबाद 34 रन बनाए। उनके साथ शिमरोन हेटमेयर सात रन बनाकर नाबाद लौटे।
यह भी पढ़ें...क्या इस सरकार से खत्म हुआ पू्र्व विदेश मंत्री ‘सुषमा स्वराज’ का करियर?
इस मैच में पाकिस्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ 218 गेंद शेष रहते ही हार गई। यह विश्व कप में पहला मौका है जब पाक टीम को 200 से ज्यादा गेंदें रहते हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 जून 1999 विश्व कप में लॉर्ड्स में वह 179 गेंद बाकी रहते हारे थे।
पाकिस्तान की यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 11वीं हार है। 30 जनवरी से लेकर 31 मई के बीच खेले गए मैचों में पाकिस्तान की टीम कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है। यह उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले 30 अक्टूबर 1987 से लेकर 30 मार्च 1988 के बीच टीम लगातार 10 मैच हारी थी।
यह भी पढ़ें...आज रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालेंगे राजनाथ सिंह, नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दोनों टीम के बीच मुकाबला सिर्फ 35.2 ओवर में खत्म हो गया। यह विश्व कप का दूसरा सबसे छोटा मुकाबला रहा। इससे पहले बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच ढाका में 2011 में खेला गया मैच 31.1 ओवर में खत्म हो गया था।
गेल के नाम अब विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने 27 पारियों में 40 छक्के लगाए हैं। वहीं दूसरे पायदान पर 22 पारियों में 37 छक्के लगाने वाले एबी डि विलियर्स का नाम दर्ज है। बता दें कि एबी डि विलियर्स अब सन्यास ले चुके हैं।