TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs AUS: गिल-रोहित-अय्यर के बाद कोहली और राहुल ने पारी को संभाला, 100 रनों से ऊपर पहुंचा भारत का स्कोर

World Cup 2023 IND vs AUS: विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम की पारी को संभाला था और इस मैच में भी दोनों प्लेयर वही काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 19 Nov 2023 4:00 PM IST
IND vs AUS Final
X

IND vs AUS Final (photo. BCCI)

World Cup 2023 IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) की टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। यह हालांकि भारतीय टीम ने 10 ओवर में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर एक बार फिर से टीम को मुकाबले में वापस बनाए रखने की कोशिश की है। इIND vs AUS: गिल-रोहित-अय्यर के बाद कोहली और राहुल ने पारी को संभाला, 100 रनों से ऊपर पहुंचा भारत का स्कोरसके साथ ही 20 ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 115 भी पहुंच चुका है।

भारत की लड़खड़ाति पारी को कोहली का सहारा

आपको बताते चलें कि विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम की पारी को संभाला था और इस मैच में भी दोनों प्लेयर वही काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक समय पर भारतीय टीम मात्र 10 ओवर तक ही 81 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। जिनमें कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल था, तब फैंस के दिलों की धड़कनें भी बढ़ने लगी थी। लेकिन, अब भारत फिर से मैच में वापसी करती हुई दिखाई दे रही।

भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमं गिल 07 बॉल में मात्र 04 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर एक साझेदारी शुरू की थी, लेकिन खराब शॉट के चलते 31 गेंद में 47 रन बनाकर रोहित शर्मा भी आउट हो गए। इसके बाद केवल 03 बॉल में 04 रन बनाकर श्रेयस अय्यर भी अपना विकेट खो बैठे। मगर अब भारत मैच में धीरे-धीरे वापसी कर रहा है और टीम के स्कोर को विराट तथा राहुल एक डिफेंडिंग टोटल की तरफ ले जाने की कोशिश भी कर रहा है।

शुभमन गिल फिर हुए फ्लॉप

गौरतलब है कि 2023 में भारतीय टीम के उभरते हुए सुपरस्टार शुभमन गिल एक बार फिर से बड़े नॉकआउट मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं, इससे पहले वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी इसी तरह से सुपर फ्लॉप साबित होकर अपना विकेट जल्दी खो बैठे थे। अब इस फाइनल मैच में भी दबाव उनके ऊपर साफ दिखाई दे रहा था, हालांकि वह अपनी ही गलती से एडम जंपा को मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच दे बैठे। भारत के लिहाज से ये चिंता का विषय भी हो सकता है।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story