×

ICC World Cup 2023: विश्व कप की दौड़ में ऐसे 5 खिलाड़ी, जिन्हें एशिया कप से रखा गया बाहर

ICC World Cup 2023: बीसीसीआई ने हांग्जो चीन में होने वाले 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की और टीम में कुछ प्रमुख नाम गायब हैं, हालांकि, यह अभी उनके लिए रास्ता खत्म नहीं हो सकता है।

Yachana Jaiswal
Published on: 17 July 2023 4:01 PM IST
ICC World Cup 2023: विश्व कप की दौड़ में ऐसे 5 खिलाड़ी, जिन्हें एशिया कप से रखा गया बाहर
X
ICC World Cup 2023 (Pic Credit -Social Media)

ICC World Cup 2023: बीसीसीआई ने 14 जुलाई को सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए मेंस और वूमेंस दोनों टीमों की घोषणा की है। मेंस क्रिकेट टीम ने इसपर खूब सुर्खियां बटोरी इसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो शामिल न होकर भी चर्चे में रहे। उनका आईसीसी विश्व कप 2023 में भागीदारी माना जा रहा है। इन खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स और महाराष्ट्र के 26 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ है, एशिया कप में मेंस क्रिकेट टीम का भारत के तरफ से नेतृत्व करेंगे, जो आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से चर्चे में रहे, इस टीम में बतौर कैप्टन लिए जाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के ऊपर भी अच्छा खेलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम में ज्यादातर फर्स्ट लिस्ट के प्लेयर्स को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे खिलाड़ी जिनका नाम वर्ल्ड कप के लिए लगभग तय माना जा रहा हैं इनमे कुछ ऐसे भी है जो टीम इंडिया से बाहर भी रह सकते है। लेकिन 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार है-

शिखर धवन - एशिया कप की टीम में इस खिलाड़ी का नाम नहीं है। इसे देखकर क्रिकेट फैंस यह अनुमान लगा रहे है कि धवन को वर्ल्ड कप में खेलते देखा जा सकता है। या ऐसा भी हो सकता है कि, यह सीनियर बल्लेबाज के लिए राह का अंत हो। आपको बता दे कि धवन के पास आईसीसी मैच में शानदार रिकॉर्ड है।जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेल सकता है।

संजू सैमसन - संजू सैमसन 2021 में अपने डेब्यू के बाद से भारत के लिए ओडीआई फॉर्मेट में सिर्फ 11 मैच खेल पाए है। ओडीआई मैचों में 66 के एवरेज के साथ, रन बनाए है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ संजू सैमसन को टी20 टीम में मौका दिया गया है। लेकिन एशिया कप में संजू को शामिल नहीं किया गया है। यह वर्ल्ड कप में संजू के खेलने का संकेत भी माना जा रहा है। हालांकि, टी 20 में संजू को शामिल करने का कारण दूसरा है। ऐसा कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत और केएल राहुल के गैर मौजूदगी होने के कारक संजू को मौका दिया गया है।

ईशान किशन - ऐसा प्लेयर, जिसके विश्व कप टीम में जगह बनाने की शायद सबसे ज्यादा संभावना है। ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज, बैकअप ओपनर और बैकअप विकेटकीपर के लिए जाने जाते है। किशन धवन और सैमसन दोनों पर भारी पड़ सकते है। लेकिन क्या वह मौके पर खड़े उतरे सकते है? बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के दौरान दोहरे शतक के बाद से, किशन ने वनडे के साथ-साथ टी20 इंटरनेशनल में निराश किया है। लेकिन फिर भी उन्हें मौके मिलते रहे।

सूर्यकुमार यादव- नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया। सूर्या पिछले 18 महीनों में भारतीय टी20 टीम में सबसे जरुरी खिलाड़ी हैं । अगर वह एशिया कप के लिए चीन नहीं जा रहे हैं, तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि वह अभी विश्व कप के लिए सेलेक्टर्स के ध्यान में हो। सूर्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में नंबर 4 पर आजमाया गया। वह हर बार गोल्डन डक पर आउट हुए है। जिससे उनके वर्ल्ड कप में टीम का मेंबर होने पर अभी भी आशंका जताई जा रही है।

उमरान मलिक - उमरान मलिक एक दूसरा नाम है जो एशिया कप की टीम से गायब है। विश्व कप 2023 के लिए यह अच्छे दावेदार है। उमरान का आईपीएल अभियान सनराइजर्स के लिए खेलते हुए निराशाजनक रहा था। पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद, उमरान अपने पहले कुछ मैचों में फेल साबित हुए। हालांकि, पिछली कुछ सीरीज में, उमरान ने सुधार के संकेत भी दिखाए हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज दोनों के लिए चुने गए है। जिससे उनके गेंदबाजी के स्तर को बढ़ते देखा जा सकता है।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story