TRENDING TAGS :
World Cup 2023 Final: फाइनल मैच के लिए रेलवे ने कसी कमर, आज चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, फटाफट करिये टिकट बुक
World Cup 2023 Final Special Trainवर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा। कल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाना है।
World Cup 2023 Final Special Train: आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। अगर किसी की इच्छा है कि वह वर्ल्ड कप का फाइनल मैच का गवाह स्टेडियम से बने। इसको लेकर भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है। देश के दूर दराज इलाकों से आने वाले क्रिकेट प्रेमी भारत और आस्ट्रेलिया के फाइनल मैच का स्टेडियम में बैठकर लाइव आनंद उठाएं, इसके लिए भारतीय रेलवे ने मंबई और दिल्ली से गुजरात के अमहादाबाद के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। आज एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से अमहदाबाद के लिए रवाना होगी। भारतीय रेलवे के इस कदम से उन क्रिकेट प्रेमी के लिए राहत है, जो मैच का नजारा स्टेडियम से बैठकर के उठाना चाहते हैं।
भारतीय रेलवे ने आज की घोषणा
भारतीय रेलवे ने शनिवार को कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन अहमदाबाद पहुचने के बाद मैच खत्म होने के बाद ट्रेन 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके अलावा ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही हैं।
स्पेशल ट्रेन नंबर- 1
मुंबई से अहमदाबाद के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसमें स्पेशल ट्रेन नंबर-1 ट्रेन नंबर 09001/09002 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हैं। ट्रेन नंबर 09001 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल शनिवार 18 नवंबर 2023 को रात 11:45 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन अहमदाबाद से शाम 7 बजे रवाना होगी। वहीं, ट्रेन नंबर 09002 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 20 नवंबर 2023 को सुबह 4 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन 12.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन नंबर- 2
ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल है। ट्रेन नंबर 09049 मुंबई से शनिवार 18 नवंबर को 11.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09050 20 नवंबर 2023 को सुबह 06.20 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन 2-10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन नंबर- 3
ट्रेन नंबर 01153/01154 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल। ट्रेन नंबर 01153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) अहमदाबाद स्पेशल शनिवार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से प्रस्थान करेगी। नवंबर 2023 सुबह 10-30 बजे और अगली सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01154 अहमदाबाद - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्पेशल सोमवार, 20 नवंबर 2023 को 01.45 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी। सेम डे 10.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
टिकट बुकिंग आज से शुरू
मुंबई से अहमदाबाद के बीच क्रिकेट मैच को लेकर चलने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 09001,09002,09049,09050 और 01154 के लिए बुकिंग शुरु हो चुकी है। आज से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट से क्रिकेट प्रेमी ट्रेन की टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति इस ट्रेनों की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो www.enquiry. Indianrail.gov.in से पता कर सकता है।
रविवार को होगा क्रिकेट का महामुकाबला
आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा। यह मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए है, अहमदाबाद में होटल किराये, फ्लाइट की टिकट और मैच के टिकट के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। लोग अधिक से अधिक इस मैच का आनंद उठा सके हैं। इसके लिए रेलवे मैच स्पेशल ट्रेनें आज से चला रहा है। स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1.30 लाख से अधिक की है। सारे टिकटें बिक चुकी हैं।