TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Australia 07 Final Match: वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वश्रेष्ट रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, अब तक 7 फाइनल मैच खेलकर जीते 5 वर्ल्ड कप

World Cup 2023 IND vs AUS Australia 07 Final Match: यहां से देखने पर यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की तरफ ज्यादा झुका हुआ लग रहा है, क्योंकि वह टीम इससे पहले 07 बार वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुकी है

Sachin Hari Legha
Published on: 18 Nov 2023 1:16 PM IST
Australia 07 Final Match
X

Australia 07 Final Match (photo. ICC)

World Cup 2023 IND vs AUS Australia 07 Final Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच कल यानी 19 नवंबर 2023, रविवार के दिन गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। मैच को लेकर फैंस के दिलों में उत्सुकता 10 गुना ज्यादा बढ़ चुकी है। क्योंकि टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन दो टीमें फाइनल में प्रवेश करने में सफल हुई है। हालांकि इससे पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कई बार फाइनल खेल चुकी है। लेकिन यहां से देखने पर यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की तरफ ज्यादा झुका हुआ लग रहा है, क्योंकि वह टीम इससे पहले 07 बार वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुकी है।

07 बार वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुकी है ऑस्ट्रेलिया

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट की शुरुआत से ही पूरी दुनिया पर राज करती आई है, एकदिवसीय वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत सन 1975 से हुई थी। इसके बाद से अब तक इस टूर्नामेंट के 12 सीजन पूरे हो चुके हैं और इस बार 13वां वर्ल्ड कप का फाइनल भी जल्द ही शुरू होने वाला है। इन बीते 12 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 बार फाइनल मुकाबला खेलने में सफल रही है। इस बार ऑस्ट्रेलिया अपना 8वां फाइनल मैच खेलने जा रही है।

हालांकि इस दौरान आस्ट्रेलिया को केवल पांच बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी प्राप्त हुई है। लेकिन 12 में से 07 बार फाइनल खेलने भी किसी एक टीम के लिए बहुत बड़ी बात होती है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 1975 से ही की थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ उस दौरान आस्ट्रेलिया की टीम फाइनल भी खेली थी, लेकिन वह फाइनल मैच वेस्टइंडीज जीतने में सफल रही और दुनिया की सबसे पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम बनी।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते 5 फाइनल मैच

गौरतलाप है कि 1975 के बाद ऑस्ट्रेलिया 1979 और 1983 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। लेकिन फिर टीम ने अपने आप को एक बार फिर से संगठित कर मजबूत बनाया और 1987 में भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड कप के खिताब को जीत कर चैंपियन होने का डंका बजाया। इसके बाद 1992 में ऑस्ट्रेलिया राउंड रोबिन स्टेज से ही बाहर हो गई थी। फिर 1996 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से फाइनल खली, इस दौरान श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा।

1996 के बाद आस्ट्रेलिया ने 1999, 2003 और 2007 में ना सिर्फ फाइनल खेला, बल्कि उसे जीता भी और लगातार तीन टूर्नामेंट खिताब जीतने वाली टीम भी बनी। 2007 के बाद 2011 में ऑस्ट्रेलिया भारत से हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई। लेकिन, 2015 में फिर से ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का फाइनल खेला और न्यूजीलैंड को हराकर पांचवीं बार वर्ल्ड चैंपियन का ताज भी पहना। इसके बाद 2019 में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद अब 2023 में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भारत के सामने खड़ी है।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story