×

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने ऑरेंज कैप के साथ जीता सबका दिल, आरसीबी फैंस की अटकी सांसे!

WPL 2024 Smriti Mandhana: वूमेन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने तमाम आरसीबी फैंस का दिल जीत लिया

Sachin Hari Legha
Published on: 5 March 2024 2:02 PM IST
WPL 2024 Smriti Mandhana
X

WPL 2024 Smriti Mandhana (photo. Social Media)

WPL 2024 Smriti Mandhana: वूमेन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने तमाम आरसीबी फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने बीती रात यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हुए WPL मैच के दौरान अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए 80 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इसी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस मैच में 23 रनों से जीत मिली और अंक तालिका में भी तीसरे स्थान पर जगह मिली। टीम इस बार खिताब जीतने की भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

स्मृति मंधाना ने जीती ऑरेंज कैप!

आपको बताते चलें कि कल के मैच के दौरान जड़े अपने इन्हीं 80 रनों के बदौलत ही स्मृति मंधाना WPL 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी बन चुकी है। उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 43.80 की औसत से 219 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 154.3 का रहा। इस सीजन में अब तक उन्होंने 30 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं। शायद यही कारण है कि स्मृति मंधाना इस समय इंटरनेट पर फिर एक बार ट्रेंड कर रही है।

कल के मैच में उनकी शानदार पारी की वजह से उनको प्लेयर होते मैच का खिताब भी मिला था। जिसे पाने के बाद उन्होंने कहा, “पिछले दो मैचों के बाद हम जोश में थे और हमें पता था कि हमें आज आगे बढ़ना होगा। टॉस हारने से कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन सीधे इरादे दिखाने का स्पष्ट संदेश था। शीर्ष पर मेघना सहित सभी ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजों ने आकर अपना काम किया। 26 पर निश्चित रूप से थोड़ा भाग्यशाली रही, लेकिन मैं इसे मानूंगा क्योंकि हम वास्तव में यह जीत चाहते थे।”

उन्होंने आगे बताया, “अभ्यास वास्तव में अच्छा था और घरेलू खेल से मदद मिली। यह अच्छी तैयारी थी, एक बार जब आपको यह महसूस हो जाए कि आपको किस क्षेत्र को लक्षित करना है, फिर उसे चुनना होगा। मैं और पेरी एक-दूसरे से कह रहे थे कि हमने 10 मैच साथ खेले हैं। लेकिन यह पहली 50 रन की साझेदारी थी। हम दोनों इतने अनुभवी हैं कि यह पहचान सकते हैं कि किस गेंदबाज को निशाना बनाना है। ज्यादा बातचीत नहीं हुई। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम खेल से बाहर हो गए हैं, टी20 क्रिकेट ऐसा ही है। हम इस बारे में बात कर रहे थे कि हम कैसे विकेट लेंगे और वापसी करेंगे। अलग-अलग गेंदबाजों ने अलग-अलग समय पर दबाव बनाया और काम पूरा किया।”

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story