TRENDING TAGS :
WPL 2025 DC-W Vs RCB-W Dream11 Prediction: प्लेइंग XI, ड्रीम11 टीम से जुड़े सभी मैच डीटेल्स
WPL 2025 DC-W Vs RCB-W Dream11 Prediction: IPL 2025 से पहले वूमेन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया।
WPL 2025 DC-W Vs RCB-W (Credit: Social Media)
WPL 2025 DC-W Vs RCB-W Dream11 Prediction: IPL 2025 से पहले वूमेन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला आज यानी 17 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स से है। इन दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दोनों ही टीमें आमने सामने होने वाली हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी ड्रीम 11 पर टीम बनाने रहे हैं तो आपके पास आसानी से कई ऑप्शन मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं प्लेइंग XI, ड्रीम11 टीम से जुड़े सभी मैच डिटेल्स के बारे में विस्तार से:
WPL 2025 DC-W Vs RCB-W Dream11 टीम कुछ इस प्रकार बनाएं:
Wicketkeeper- ऋचा घोष
Batsman- Smriti Mandhana, कनिका आहूजा, Shafali Verma
AllRounder- Ellyse Perry, निकी प्रसाद, Shikha Pandey, Annabel Sutherland
Bowlers- रेणुका सिंह, Kim Garth
WPL 2025 DC-W vs RCB-W Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान:
Captain: Smriti Mandhana
Vice Captain: Richa Ghosh
WPL 2025: कब और कहां खेला जाएगा DC-W Vs RCB-W Dream11 Prediction मैच
WPL 2025 DC-W Vs RCB-W मैच के बीच आज यानी 17 फरवरी को वड़ोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से होगा WPL 2025 DC-W Vs RCB-W मुकाबला
WPL 2025 DC-W Vs RCB-W के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले का टॉस 7.00 बजे से होगा।
WPL 2025: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे WPL के सारे मैच (WPL 2025 DC-W Vs RCB-W Telecast):
WPL 2025 के प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होने वाला है। स्पोर्ट्स 18 पर देश की अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री के साथ इस मैच का आनंद उठा सकते हैं।
WPL 2025: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं इस मैच का फ्री लाइव स्ट्रीमिंग (WPL 2025 DC-W Vs RCB-W):
WPL 2025 WPL 2025 DC-W Vs RCB-W मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है।