TRENDING TAGS :
WPL 2025 MI-W Vs DC-W Dream11 Prediction: प्लेइंग XI, ड्रीम11 टीम से जुड़े मैच डीटेल्स
WPL 2025 MI W Vs DC W Dream11 Prediction: IPL 2025 से पहले वूमेन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है। वहीं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा।
WPL 2025 MI-W Vs DC-W Dream11 Prediction (Credit: Social Media)
WPL 2025 MI W Vs DC W Dream11 Prediction: IPL 2025 से पहले वूमेन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा। ऐसे में अगर आप ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई ऑप्शन मिल जाएंगे। दोनों ही टीमों में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। तो आइए जानते हैं प्लेइंग XI, ड्रीम11 टीम से जुड़े मैच डिटेल्स के बारे में विस्तार से:
WPL 2025 MI-W Vs DC-W Dream11 टीम इस प्रकार बनाएं:
Wicketkeeper- यास्तिका भाटिया
Batsman- Meg Lanning, हरमनप्रीत कौर, Jemimah Rodrigues, Sajeevan Sajana
AllRounder- Amelia Kerr, Hayley Matthews, Nat Sciver-Brunt, Marizanne Kapp
Bowlers- राधा यादव, Titas Sadhu
GG-W vs RCB-W Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान:
Captain- हरमनप्रीत कौर
Vice-Captain- Nat Sciver-Brunt
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/14/1845134-befunky2025-1-515-3-1.webp)
WPL 2025: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा मैच
WPL का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज यानी 15 फरवरी को वड़ोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा।
WPL 2025: कितने बजे से होगा WPL 2025 MI-W Vs DC-W के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7.00 बजे से होगा।
WPL 2025: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे WPL के सारे मैच (WPL 2025 MI-W Vs DC-W Telecast):
WPL 2025 के प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। स्पोर्ट्स 18 पर देश की अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री के साथ इस मैच को देख सकते हैं।
WPL 2025: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं इस मैच का फ्री लाइव स्ट्रीमिंग (WPL 2025 MI-W Vs DC-W Free Live Streaming):
WPL 2025 MI-W Vs DC-W मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी सकते हैं।