×

WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के खत्म होने के बाद सभी टीमों का स्क्वॉड तैयार, जानें कौनसी टीम दिख रही है सबसे मजबूत

WPL Auction 2024: मिनी ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजी शामिल रही। जिन्होंने अपने खाली स्लॉट को पूरा करते हुए अपनी 18 सदस्यीय टीम को तैयार कर लिया है।

Kalpesh Kalal
Published on: 9 Dec 2023 9:32 PM IST
WPL Auction 2024
X

WPL Auction 2024 (Source_Social Media)

WPL Auction 2024: महिला क्रिकेट में कुछ देशों के टी20 लीग की शुरुआत में बाद आखिरकार भारत में भी इसी साल महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। जिसका दूसरा एडिशन अगले साल फरवरी-मार्च में होने जा रहा है। बीसीसीआई जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले होने वाले इस इवेंट के लिए शनिवार को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया। मुंबई में 9 दिसंबर, शनिवार को शाम 3 बजे से शुरू हुए मिनी ऑक्शन करीब अपने 3.30 घंटों के सफर के बाद खत्म हुआ।

ऑक्शन के बाद सभी 5 टीमों का स्क्वॉड है तैयार

वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन के लिए हुए मिनी ऑक्शन के संपन्न होने के साथ ही इस लीग में खेलने वाली 5 टीमों का स्क्वॉड भी तैयार हो गया है। इस ऑक्शन में 14 देशों की कुल 165 खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के बाद शामिल हुई थी। जिसमें सभी टीमों ने अपने जरूरत के हिसाब से कुल खाली पड़े 30 स्लॉट को भर दिया है। इन स्लॉट के भर जाने के साथ ही अब सभी टीमों का दल तैयार खड़ा है। जो अब अगले साल होने वाले सीजन के लिए खिताब जीतने को भी तैयार है।

काशवी गौतम और वृंदा दिनेश जैसी अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बरसा पैसा

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के बैनर तले होने वाले महिला क्रिकेट के सबसे बड़े लीग वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे एड़िशन के लिए टीमें अपने पूरे-जोश के साथ खड़ी हैं। जिनके पिछले ही दिनों हुए रिटेंशन पॉलिसी के बाद स्लॉट खाली हुए थे, जो इस ऑक्शन के साथ ही भर दिए गए हैं।

इस मिनी ऑक्शन में काशवी गौतम और एनाबेल सदरलैंड सबसे महंगी खिलाड़ी रही, जिन्हें 2-2 करोड़ रुपये की प्राइज हाथ लगी। तो वही वृंदा दिनेश ने 1.3 करोड़ रुपये की राशि हासिल की। काशवी गौतम वूमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनी। उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा, तो वहीं वृंदा भी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने खरीदा और वो इस लीग की दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनी।

सभी टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर

ऑक्शन के बाद पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस से लेकर रनरअप दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड पूरा हो चुका है। तो चलिए इस आर्टिकल में डालते हैं सभी 5 टीमें के स्क्वॉड पर एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जोनसेन, तानिया भाटिया, मारिजाना काप, एलिस कैप्सी, लॉरा हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जेमिमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मंडल, अश्वनी कश्यप, मिन्नू मणि, स्नेहा दीप्ति, तितास साधु

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली(कप्तान), दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डैनी वाएट, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, अंजलि सरवानी

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी(कप्तान), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर,लौरा वोल्वार्ड्ट, वेदा कृष्णमूर्ति, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, कैथरीन ब्राइस , मन्नत कश्यप, लॉरेन चीटल, तरन्नुम पठान

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, शबनम इस्माइल, क्लो ट्रायॉन, एस संजना, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, फातिमा जाफ़र, कीर्तन बालाकृष्णन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना(कप्तान),एलिसे पैरी, सोफी डिवाइन, हैथर नाइट, इंद्राणी रॉय, एस मेघना, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, दिशा कसाट, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story