×

WPL UP-W Vs DC-W Dream11 Team Prediction: जानें मैच अपडेट्स, ड्रीम 11, प्लेइंग XI

WPL UP-W Vs DC-W Dream11 Team Prediction: वूमेन प्रीमियर लीग में अब तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 20 Feb 2025 9:48 AM IST
WPL UP-W Vs DC-W Dream11 Team Prediction: जानें मैच अपडेट्स, ड्रीम 11, प्लेइंग XI
X

WPL UP-W Vs DC-W Dream11 Team Prediction Playing XI Live Score (Credit: Social Media)

WPL UP-W Vs DC-W Dream11 Team Prediction: वूमेन प्रीमियर लीग में अब तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। दिल्ली अपना अगला मैच उत्तर प्रदेश वॉरियर से खेलने वाला है। हालांकि उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब दोनों टीमों के बीच 22 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा, जो दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है। दोनों ही टीमों में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। अगर आप भी ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। तो ऐसे में आइए जानते हैं मैच अपडेट्स, ड्रीम 11, प्लेइंग XI के बारे में विस्तार से:

WPL UP-W Vs DC-W Dream11 Team Prediction:

Wicket Keeper- सारा ब्रायस

Batsman- जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ग्रेस हैरिस

All Rounder- दीप्ति शर्मा, ताहिला मैग्रा, मारिजान काप, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासन

Bowler- शिखा पांडे, सोफी एसलटन


WPL UP-W Vs DC-W Dream11 Team Prediction:

Captain- जेमिमा रोड्रिग्ज

Vice Captain- मारिजान काप

यूपी वाॅरियर्स (UPW-W) इस प्रकार है:

दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री, वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, स्वेता सहरावत, ताहिला मैग्रा, किरन नवगिरे, सोफी एसलटन, अलाना किंग, सायमा ठाकुर, क्रांति गौड़।

दिल्ली कैपिटल्स (DC-W) इस प्रकार है:

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासन, जेमिमा रोड्रिग्ज, मारिजान काप, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, निकी प्रसाद।

WPL 2025: कब और कहां खेला जाएगा UP Warriorz Vs DC-W मैच

WPL 2025 UP Warriorz Vs DC-W के बीच मैच 22 फरवरी को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

कितने बजे से होगा WPL 2025 DC-W Vs UP-W के बीच मुकाबला

WPL 2025 DC-W Vs UP-W के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। टॉस जो है 7.00 बजे से होने वाला है।

WPL 2025: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे WPL के सारे मुकाबले (WPL 2025 DC-W Vs UP-W Telecast):

WPL 2025 के प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होने वाला है। स्पोर्ट्स 18 पर देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story