TRENDING TAGS :
WTC Final 2021 : फाइनल के पहले इस कारण से आगे दिख रही है न्यूजीलैण्ड की टीम
WTC Final 2021 : भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच साउथेम्प्टन में 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।
TC Final 2021: अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैण्ड के दौरे पर जा रही है, जहां उसे न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) के ऐतिहासिक खिताबी मुकाबले से दौरे का आगाज करना है। एक ओर जहां भारतीय टीम सीधे मैदान पर उतरेगी, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैण्ड को मैच के पहले अभ्यास के साथ साथ दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। इसके लिए न्यूजीलैण्ड की टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है।
भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच साउथेम्प्टन में 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा, मगर इससे पहले न्यूजीलैंड के सामने इंग्लैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना है, जिसके लिए उसने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसके पहले ट्रा स्क्वॉड मैच में कीवी खिलाड़ियों ने दिखाया था दम कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड ने इंट्रा स्क्वॉड अभ्यास मैच खेला था। इस मैच में डेवॉन कॉन्वे, ग्रैंडहोम और ब्रेसवेल ने नाबाद ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था, जबकि वैंगनर, टिम साउदी और रचिन रवींद्र तीनों ने मिलकर 6 विकेट लेकर अपनी तैयारियों को तेज करने की एक झलक पेश कर दी थी।