TRENDING TAGS :
WTC Final: भारत के हार से इन टीमों को फायदा, फाइनल में पहुंचने की बढ़ गईं उम्मीदें
WTC Final Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें भारतीय टीम को तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।
WTC Final Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें भारतीय टीम को तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। तीन मुकाबले को जीतते हुए कीवी टीम ने ना सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि WTC Final को देखते हुए भारत की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ा दी। इस हार के बाद से भारत के WTC Final Points Table में नंबर बन रहने का ताज भी छीन गया है।
WTC Final Points Table में भारत नहीं रहा नंबर वन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों मुकाबले हारने के कारण अब भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण के फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। वहीं भारत के हार से अब कुछ टीमों के लिए फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई हैं। दरअसल न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम WTC 2023-25 के एडिशन में फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार थी, जिसमें उसकी जगह लगभग पक्की मानी जा रही थी, वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के लिए अब आगे की राह भी काफी मुश्किल हो गई है। अभी WTC के इस संस्करण में कुल 18 टेस्ट मैच खेले जाने हैं, जिसमें भारत 5 मुकाबले खेलेगा और ये सीरीज उन्हें 22 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलनी है।
ऐसे में भारत के लिए फाइनल में जगह बनाना अब काफी मुश्किल है। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की हार से सबसे ज्यादा फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ है जो अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में 5वें नंबर पर है और उसका पीसीटी 54.17 का है। साउथ अफ्रीकी टीम को अभी 2 टेस्ट सीरीज खेलनी है और दोनों ही घर पर है। साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों और दूसरी पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका इन चारों मैचों को जीतने में कामयाब होता है तो वो WTC Final Points Table में 69.11 पीसीटी के साथ खत्म करेगा और फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लेगी। वहीं अफ्रीका इन चार टेस्ट मैचों में से तीन को जीतती है और एक ड्रॉ भी रहता है तो भी इस स्थिति में उसका पीसीटी 63.89 का होगा और अगर उन्हें एक मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो अंकों का प्रतिशत 61.11 का होगा। इस परिस्थिति में भी साउथ अफ्रीका की टीम के पास फाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है लेकिन उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर जरूर निर्भर रहना होगा।
न्यूजीलैंड टीम ने भी फाइनल में पहुंचने की दावेदारी ठोकी है। कीवी टीम को अभी तक WTC के साइकल में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें अगर कीवी टीम तीनों मैचों को जीतने में कामयाब होती है तो उनका पीसीटी जो अभी 54.55 का है वह 64.29 का होगा। हालांकि इससे कीवी टीम की जगह फाइनल में पूरी तरह से पक्की नहीं होगी लेकिन दूसरी सीरीज के परिणाम के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में पहुंचने की रेस में जरूर बनी रहेगी।
श्रीलंका के लिए आखिरी चारों मैच जीतना बेहद जरूरी होगा। श्रीलंकाई टीम के अंकों का प्रतिशत 55.56 का रहा है जिसमें श्रीलंका की टीम को अभी 2-2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी बाकी है, जिसमें एक उसे घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेलनी है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम अगर इन चारों मैचों को जीतने में कामयाब होती है तो उस टीम के पास 48 अंक होंगे और उसके अंकों का प्रतिशत 69.23 होगा, जो उसकी जगह फाइनल में पूरी तरह से पक्की कर देगा। हालांकि इसमें से एक भी मैच हारने पर श्रीलंका की टीम को दूसरी टीमों के मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा।