×

WTC Points Table: गाबा टेस्ट ड्रॉ से बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की परेशानी, जानें भारत भी कैसे पहुंचेगा फाइनल में

WTC Points Table: डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Anshuman Tiwari
Published on: 18 Dec 2024 12:15 PM IST (Updated on: 18 Dec 2024 12:19 PM IST)
WTC Points Table: गाबा टेस्ट ड्रॉ से बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की परेशानी, जानें भारत भी कैसे पहुंचेगा फाइनल में
X

WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेल गया ये मुकाबला ड्रॉ रहा। जिसके बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में बदलाव नजर आएं हैं। तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। दोनों टीमों की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ, मगर प्रतिशत पॉइंट्स में जरूर गिरावट हुआ है। भारत की जीत का प्रतिशत 55.89% के साथ टीम तीसरे पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 58.89% प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। साउथ अफ्रीका WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से मात्र एक जीत ही दूर है। साउथ अफ्रीकी टीम 63.33% अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

तीसरे नंबर पर पहुंच गई भारतीय टीम

वहीं एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही कंगारू ने भारत से नंबर वन का ताज छीन लिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ नंबर वन के स्थान पर पहुंच गई है। एडिलेड टेस्ट मैच की हार के साथ ही भारतीय टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। अब टीम इंडिया नंबर वन का ताज खोने के साथ ही टॉप दो टीमों से भी बाहर हो गई है। भारत की टीम ऑफ 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

दूसरा टेस्ट मैच में मिली करारी हार ने भारतीय टीम को अब मुश्किल में डाल दिया है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे तीनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ यह जीत हासिल करना भारत के लिए आसान साबित नहीं होगा।

ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड चमके

एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं मगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर सकी। भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण ही टीम ने पहली पारी में 180 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और चार चक्के जड़े। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का टारगेट दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

नीतीश को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लॉप

एडिलेड के पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए। नीतीश के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर सका। नीतीश ने दोनों पारियों में 42-42 रनों का योगदान किया। नीतीश को छोड़कर बाकी सभी भारतीय बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए और इसी कारण भारतीय टीम दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा भी नहीं पर कर सकी।

भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पै कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। स्कॉट बोलैंड ने तीन और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट हासिल किए। भारत की पहली पारी में स्टार्क ने 6 विकेट हासिल किए थे। इस तरह उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट लिए।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story