×

WTC Points Table: टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी, WTC फाइनल में बने रहना मुश्किल

WTC Final Points: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 11 से बराबरी कर ली।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 18 Dec 2024 12:30 PM IST (Updated on: 18 Dec 2024 12:23 PM IST)
WTC Final Points Table, WTC Points Table, Ind vs Aus, India vs Australia 2nd Test, Border Gavaskar Trophy, BGT 2024, WTC Final India Qualify
X

WTC Final Points Table, WTC Points Table, Ind vs Aus, India vs Australia 2nd Test, Border Gavaskar Trophy, BGT 2024, WTC Final India Qualify 

WTC Final Points: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। जिसके बाद WTC Points Table में फेरबदल नजर आ आया है। साथ ही भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ सकती है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, मगर प्रतिशत पॉइंट्स में जरूर गिरावट नजर आया है। भारत की जीत का प्रतिशत 55.89% और ऑस्ट्रेलिया 58.89% प्रतिशत अंक है। भारत तीसरे और ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। साउथ अफ्रीका की टीम 63.33% अंकों के साथ पहले स्थान पर है। तो ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं WTC Points Table पर:

WTC Points Table में भारत का स्थान

WTC Points Table में भारत अभी भी नंबर एक पायदान पर था। गाबा टेस्ट ड्रॉ और एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद भारत के लिए अब हर एक मैच जीतना जरूरी होगा। दूसरा टेस्ट हारते ही भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले से तीसरी पायदान पर आ गया है। भारत की जीत प्रतिशत 57.29 % है। ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है। दूसरे नंबर पर बने दक्षिण अफ्रीका की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


न्यूजीलैंड की टीम को भी झटका लगा है। कीवी टीम 7 दिसंबर तक 47.92 परसेंट पॉइंट के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बनी हुई थी लेकिन इंग्लैंड से 8 दिसंबर को मिली करारी हार के बाद न्यूजीलैंड WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। इंग्लैंड की टीम पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। श्रीलंका की टीम WTC में चौथे नंबर पर है और टीम का जीत प्रतिशत 50 फीसदी है। इंग्लैंड की टीम 45.24 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर विराजमान है। भारत के लिए अगला मैच जीत जरूरी होगा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story