×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

WTC Points Table: साउथ अफ्रीका से मैच हारते ही भारत WTC 2025 के फाइनल से बाहर! टूर्नामेंट में पूर्ण रूप से बदल गए सभी समीकरण

IND vs SA Team India WTC Points Table: अब टीम इंडिया के सामने एक ओर बड़ी मुसीबत खड़ी हो चुकी है। असल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025 के सीजन में भारतीय टीम को इस हार का बहुत ज्यादा भुगतान चुकाना पड़ेगा

Sachin Hari Legha
Published on: 29 Dec 2023 4:54 PM IST (Updated on: 29 Dec 2023 4:57 PM IST)
Team India WTC Points Table
X

Team India WTC Points Table (photo. Social Media)

IND vs SA Team India WTC Points Table: सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से करारी हार मिली है। इसके बाद टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी काफी निराश भी दिखाई दिए। लेकिन, अब टीम इंडिया (Team India) के सामने एक ओर बड़ी मुसीबत खड़ी हो चुकी है। असल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025 के सीजन में भारतीय टीम को इस हार का बहुत ज्यादा भुगतान चुकाना पड़ेगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पड़ा प्रभाव

आपको बताते चलें कि सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के लिए भारत पर जुर्माना लगाया गया है। उनके दो डब्ल्यूटीसी अंक काट लिए गए हैं और 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। तीन दिन के भीतर समाप्त हुए टेस्ट में भारत निराशाजनक तरीके से हार गया और पेनल्टी टीम के लिए अतिरिक्त चिंता का विषय है।


आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपराध कबूल कर लिया है और प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है।" परिणाम भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी अनिश्चित स्थिति में रखता है। पेनल्टी से पहले वे 16 अंक और 44.44 पीसीटी के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर थे। पेनल्टी के बाद, वे 38.39 के पीसीटी के साथ ऑस्ट्रेलिया से नीचे छठे स्थान पर आ गए हैं। भारत स्वदेश लौटने से पहले दक्षिण अफ्रीका में एक और टेस्ट खेलेगा।

वहीं इस हार के बार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “हम जीतने के लिए अच्छे नहीं थे। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केएल ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें वह स्कोर दिलाया लेकिन फिर हम गेंद से परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके और फिर आज बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से एक साथ आना होगा और हमने ऐसा नहीं किया। लोग पहले भी यहां आ चुके हैं, हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है और हर किसी की अपनी योजना है। हमारे बल्लेबाजों को चुनौती मिली और हम अच्छी तरह से अनुकूलन नहीं कर सके। यह बाउंड्री स्कोरिंग मैदान है, हमने उन्हें कई स्कोर बनाते देखा है लेकिन हमें विपक्षी टीम और उनकी ताकत को भी समझने की जरूरत है। हमने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इसलिए हम यहां खड़े हैं। 3 दिनों के भीतर खेल खत्म करने के लिए बहुत अधिक सकारात्मकता नहीं है, लेकिन केएल ने दिखाया कि हमें इस तरह की पिच पर क्या करने की जरूरत है। हमारे गेंदबाज, इनमें से बहुत से लोग पहले यहां नहीं आए हैं इसलिए मैं ज्यादा आलोचनात्मक नहीं होना चाहता। हमारे लिए फिर से संगठित होना महत्वपूर्ण है, हम खिलाड़ी के रूप में ऐसे समय से गुजरते हैं और हमें अब अगले टेस्ट के लिए तैयार रहने की जरूरत है।”



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story