×

WTC Points Table में हुआ बड़ा फेरबदल, देखें सभी टीमों की स्थिति

WTC Points Table: इंग्लैंड की जीत से WTC points table में काफी बदलाव देखने को मिला है। WTC points table में काफी उलटफेर हुआ है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 18 Dec 2024 12:00 PM IST (Updated on: 18 Dec 2024 12:04 PM IST)
NZ vs Eng, WTC Final, WTC Point Table, Eng vs NZ, Test Match, Cricket, Sports
X

NZ vs Eng, WTC Final, WTC Point Table, Eng vs NZ, Test Match, Cricket, Sports 

WTC Points Table: इंग्लैंड की जीत से WTC points table में काफी बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (Eng vs NZ) को आठ विकेट से हराकर WTC points table में काफी उलटफेर कर दिया है। इस हार के साथ न्यूजीलैंड के लिए WTC Final की राह अब कठिन हो गई है।

WTC Points Table में हुआ बड़ा फेरबदल

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 104 रन का टारगेट था। इंग्लैंड के जैकब बेथल (50) और जो रूट (23) की नाबाद पारी से इस लक्ष्य को टीम ने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड की इस जीत में हैरी ब्रूक के शतक (171) और ब्रायडन कार्स (10 विकेट) का बेहतरीन गेंदबाजी ने बड़ी भूमिका निभाई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। पहली पारी में मिली 151 रन की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड के सामने कीवी टीम ने 104 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड ने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लेने वाले ब्रायडन कॉर्स प्लेयर ऑफ द मैच बने।


न्यूजीलैंड को मिली इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह अब इस टीम के लिए कठिन हो गई है। न्यूजीलैंड की टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है तो वहीं, पांचवें नंबर पर श्रीलंका की टीम है। न्यूजीलैंड को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में अब सिर्फ दो मैच खेलने हैं, दोनों ही मैच इंग्लैंड के खिलाफ है। श्रीलंका की टीम के पास अभी भी तीन मुकाबले बचे हुए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम इस लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है, दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका और दूसरे और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story