×

Year Ender 2024: Hardik Pandya से लेकर Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस तक, 2024 के 5 Cricket Controversy

Year Ender 2024 Cricket Controversy: 2024 में कई सारे क्रिकेटर्स विवाद में नजर आएं। फिर चाहे हार्दिक पांड्या से लेकर जडेजा की प्रेंस कांफ्रेंस ही क्यों ना हो।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 28 Dec 2024 3:08 PM IST
Year Ender 2024 Cricket Controversy (Credit: Social Media)
X

Year Ender 2024 Cricket Controversy (Credit: Social Media)

Year Ender 2024 Cricket Controversy: 2024 में कई सारे क्रिकेटर्स विवाद में नजर आएं। फिर चाहे हार्दिक पांड्या से लेकर जडेजा की प्रेंस कांफ्रेंस ही क्यों ना हो। क्रिकेट की इस दुनिया में कई बार खिलाड़ियों से जुड़े विवाद देखने को मिला। तो ऐसे में आइए जानते हैं साल 2024 में क्रिकेटर्स से जुड़े उनके 5 Controversy के बारे में विस्तार से:

साल 2024 में क्रिकेटर्स से जुड़े उनके 5 Controversy (Top 5 Cricket Controversy):

हार्दिक पांड्या का IPL 2024 में MI की कप्तानी (Hardik Pandya MI Captaincy)

IPL 2024 में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या थे। मुंबई इंडियंस के इस फैसले पर फैंस ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके लिए हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल किया गया था।

रवींद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ा विवाद ( Ravindra Jadeja PC Controversy)

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Press Conference) मेलबर्न में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथे टेस्ट से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्ट्स ने जडेजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ऑलराउंडर ने जानबूझकर अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। जडेजा ने रिपोर्टर्स को सिर्फ हिंदी में पूछे गए सवालों का जवाब दिया। जिसको लेकर चर्चा काफी तेज रही है।


ईशान-अय्यर को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाना (Ishan- Shreyas not included in BCCI Central Contract)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2024 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन हटा दिया। ईशान और श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देशों का पालन नहीं किया था, जिसके कारण दोनों ही खिलाड़ियों को कड़ी सजा मिली। जिसके बाद BCCI के इस फैसले के बाद जमकर विवाद देखने को मिला।

केएल राहुल और संजीव गोयनका विवाद (KL Rahul and Sanjeev Goenka Controversy)

साल 2024 में केएल राहुल-संजीव गोयनका विवाद काफी चर्चा में रहा है। IPL 2024 में 8 मई को जब लखनऊ सुपर जायंट्स को हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी तो काफी विवाद देखने को मिला था। हार के बाद लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल और टीम ऑनर संजीव गोयनका मैदान पर ही बहस देखने को मिली थी। इस दौरान ऐसा लग रहा था कि, संजीव गोयनका को कप्तान केएल राहुल को डांट रहे हैं, जिससे क्रिकेट फैंस को काफी गुस्सा आया। वहीं LSG ने अगले सीजन के लिए KL Rahul को रिटेन नहीं किया।

अश्विन और अंपायर के बीच झड़प (R Ashwin Anger on Umpire, TNPL)

भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की अंपायर से हुई बहस भी विवाद में रहा। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में त्रिचि बनाम डिंडिगुल ड्रैगन्स के बीच खेले गए एक मैच में काफी बहस हुई। दरअसल अंपायर ने स्टंप के पीछे पकड़े गए कैच के बाद बैटर को आउट दिया था, लेकिन बैटर ने थर्ड अंपायर से मदद ली जिसके बाद नॉटआउट का फैसला आया। फिर अश्विन ने रिव्यू मांगा, लेकिन फैसला नहीं बदला गया था। जिसके बाद अश्विन गुस्से में नजर आएं थे और मैदान अंपायर से भीड़ गए थे।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story