×

Clean Bowled: मैदान पर ऐसे छुए सिक्सर किंग ने गॉड ऑफ क्रिकेट के पैर

suman
Published on: 9 May 2016 11:43 AM IST
Clean Bowled: मैदान पर ऐसे छुए सिक्सर किंग ने गॉड ऑफ क्रिकेट के पैर
X

विशाखापत्तनम: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को विशाखापत्तनम में खेला गया। यहां मैच के बाद एक बार फिर सिक्सर किंग ने गॉड ऑफ क्रिकेट के पैर छू लिए। मुंबई के खिलाफ 23 गेंद पर 39 रन की पारी खेलने के बाद युवराज ने इमोशनल होकर सचिन तेंदुलकर के पैर पकड़ लिए। हालांकि मास्टर ब्लास्टर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन युवी नहीं माने।

वायरल हो रही है फोटो

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को करीब 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। सचिन के बेटे अजुर्न तेंदुलकर ने भी फोटो पर कमेंट करते हुए थैंक्यू लिखा है।

सचिन को भगवान मानते हैं युवी

-युवराज सचिन को भगवान मानते हैं। उनके मोबाइल में भी सचिन का नंबर गॉड के नाम से सेव है।

-इससे पहले भी युवी कई बार अच्छी पारी खेलने के बाद मैदान पर सचिन के पैर छू चुके हैं।



suman

suman

Next Story