TRENDING TAGS :
Yuzvendra Chahal Dhanshree Divorce: क्या वाकई युजवेंद्र चहल देंगे धनश्री वर्मा को 60 करोड़ एलिमनी, वायरल पोस्ट का सच
Yuzvendra Chahal Dhanshree Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी यूजवेंद्र चहल इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है।
Yuzvendra Chahal Dhanshree Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी यूजवेंद्र चहल इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। जब से Yuzvendra Chahal- Dhanashree Divorce के बारे में खबर सामने आई है तब से कई सारे अटकलें तेज हो गई हैं। जिसमें एलिमनी को लेकर भी खबर सामने आई है। ऐसे में क्या है इस वायरल पोस्ट का सच आइए जानते हैं विस्तार से:
Yuzvendra Chahal देंगे Dhanshree को 60 करोड़ एलिमनी (Yuzvendra Chahal-Dhanshree Divorce Alimony)
दरअसल Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का divorce काफी चर्चे में है। पिछले कुछ दिनों से ये दावा किया जा रहा था कि, तलाक के बाद चहल को धनश्री को 60 करोड़ रुपये एलीमनी देना होगा। हालांकि इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है। इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन इसपर चहल ने खुद अपने पोस्ट के जरिए जवाब दिया है।
युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि– "मैं अपने सभी फैंस का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, जिनके अटूट प्यार और समर्थन के बिना मैं कभी भी यहां तक नहीं पहुंच सकता था। लेकिन मेरी यात्रा अभी भी खत्म नहीं हुई है। मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए अभी भी कई शानदार ओवर डालने बाकी हैं। एक खिलाड़ी होने के अलावा मैं एक बेटा, भाई और दोस्त भी हूं। मैं अच्छे से समझ सकता हूं कि हाल के घटनाक्रमों को लेकर लोगों में बहुत जिज्ञासा है, खासकर मेरी निजी ज़िंदगी को लेकर। हालांकि, मैंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी पोस्ट्स भी देखी हैं, जो सही हो भी सकती हैं और नहीं भी।"
यूजी ने आगे लिखा कि, "एक बेटा, भाई और दोस्त होने के नाते मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इन अटकलों में बिल्कुल भी ना पड़ें, क्योंकि इससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत तकलीफ पहुंची है। मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे सिखाया है कि मैं हमेशा सभी के भले की कामना करूं और मेहनत और ईमानदारी से ही सफलता प्राप्त करूं, ना कि किसी भी तरह की शॉर्टकट अपनाकर। मैं इन्हीं मूल्यों पर भी चलता रहूंगा।" "भगवान की कृपा से, मैं हमेशा आपके प्यार और समर्थन की अपेक्षा करता हूं, ना कि सहानुभूति की।" बता दें कि, युजवेंद्र चहल के पोस्ट से ये साफ है कि तलाक और 60 करोड़ रुपए एलीमनी की जैसे खबरें पूरी तरह से गलत हैं।