×

Andhra Pradesh: एलुरु की केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव के बाद लगी भीषण आग, 6 की मौत, 12 घायल

एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया, कि 'नाइट्रिक एसिड और मोनो मिथाइल के रिसाव की वजह से केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय प्लांट में 18 लोग काम कर रहे थे।

aman
Written By aman
Published on: 14 April 2022 10:56 AM IST
andhra pradesh 6 people dead and 12 injured in a fire accident chemical factory in eluru
X

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Andhra Pradesh News : आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले (Eluru District) के अक्की रेड्डीगुडेम में एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना बुधवार-गुरुवार मध्य रात्रि की है। बताया जाता है कि गैस रिसाव होने के कारण यह हादसा हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलुरु जीके के एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया, कि 'नाइट्रिक एसिड और मोनो मिथाइल के रिसाव की वजह से केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय फार्मास्युटिकल प्लांट (Pharmaceutical Plant) की यूनिट- 4 में करीब 18 लोग काम कर रहे थे। मरने वाले सभी 6 में से 4 लोग बिहार से आए प्रवासी मजदूर थे। हालांकि, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।'

सीएम जगन रेड्डी ने जताया दुख

इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपए तथा मामूली रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

जांच के आदेश

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को घायलों की स्थिति पर नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (SP) और जिला कलेक्टर (DM) को घटना की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story