×

Gujarat Election 2022: मोदी-शाह के गढ़ में चुनावी बिगुल फूकेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

Gujarat Election 2022 : गुजरात में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा अभी से ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By aman
Published on: 1 April 2022 4:27 PM IST
election campaign on april 02 with a road show by Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann  in Gujarat
X

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

Gujarat Election 2022 : पंजाब में मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद आम आदमी पार्टी के हौंसले सातवें आसमान पर हैं। केवल 10 साल के अपने छोटे सफर में देश की सियासत में नया मुकाम हासिल करने वाली आप ने अपना ध्यान अब बड़े लक्ष्य की ओर केंद्रीत कर लिया है। देश की दो सबसे बड़े सियासी पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस को क्रमशः दिल्ली औऱ पंजाब के विधानसभा चुनावों में धूल चटाने के बाद अरविंद केजरीवाल की नजर गुजरात पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस गढ़ में वे विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं।

गुजरात में चुनाव अभियान का आगाज

गुजरात में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा अभी से ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 मार्च को रोड शो करने के बाद अब गुजरात की सियासत में नये प्लेयर के तौर पर उभरी आम आदमी पार्टी अपने चुनावी अभियान का आगाज करने जा रही है। आप के दो सबसे कद्दावर नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान इसके लिए 2 और 3 अप्रैल को गुजरात आ रहे हैं। इन दो दिनों में पार्टी राज्य में कई सियासी कार्य़क्रम करेगी।

अहमदाबाद में विशाल रोड शो

2 अप्रैल को आम आदमी पार्टी गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में एक विशाल रोड शो का आयोजन करने जा रही है। जिसमें हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान है। पार्टी इस मेगा आयोजन के जरिए अपनी ताकत दिखाना चाह रही है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान का ये रोड शो 3 से 4 किलोमीटर लंबा होगा। रोड शो अहमदाबाद के पूर्वी इलाके स्थित निकोल खोडियार माता मंदिर से शुरू होकर ठक्करबापानगर जाकर समाप्त होगा। वहीं 3 अप्रैल को अहमदाबाद में ही गुलाब सिंह यादव, इसुदान गढ़वी, गोपाल इटालिया जैसे गुजरात के प्रमुख नेताओं के साथ आप संयोजक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा करेंगे।

पटेलों पर नजर

गुजरात की सबसे प्रभावी जातीय समुदाय पटेल पर आम आदमी पार्टी की खास नजर है। यही वजह है कि अहमदाबाद में निकाले जा रहे रोड शो को पटेल बहुल एरिया से निकाला जा रहा है। अहमदाबाद के जिस पूर्वी हिस्से में रोड शो हो रहा है, वहां अधिकतर पाटीदार रहते हैं। पाटीदार आंदोलन के दौरान भी यह इलाका सबसे अधिक प्रभावित हुआ था। अरविंद केजरीवाल अपने गुजरात प्रवास के दौरान पाटीदार समुदाय के बड़े नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे।

बीजेपी के किले को ढ़हाने की कोशिश

गुजरात को भारतीय राजनीति में संघ परिवार का प्रयोगाशाला कहा जाता है। बीते 27 सालों से भारतीय जनता पार्टी यहां की सत्ता पर काबिज है। लिहाजा इस राज्य का भारतीय राजनीति में अपना एक अलग महत्व है। वर्तमान समय में बीजेपी के दो सबसे कद्दावर नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गृहराज्य होने के नाते भी इसकी अहमियत काफी बढ़ चुकी है।

ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी बीजेपी के इस किले को ढहा देती है, तब निश्चित तौर पर केंद्रीय राजनीति में वो बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़े विकल्प के तौर पर उभरेगी। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल राज्य में लगातार कमजोर होती कांग्रेस के कारण विपक्ष के लिए खाली हुए बड़े स्पेस को अपने लिए बड़ा मौका मान रहे हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story