×

Coronavirus: बढ़ते मामलों से देश में अलर्ट, 'Triple T' फार्मूले से नियंत्रण की कोशिश

मंत्रालय ने हरियाणा सहित अन्य राज्यों को पहले से ही तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। अलर्ट मद्देनजर अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने 'ट्रिपल टी' ('Triple T') योजना पर काम शुरू कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 16 April 2022 10:55 AM IST
Corona in India
X

भारत में कोरोना संक्रमण (photo: social media ) 

Coronavirus: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से केंद्र चिंतित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश के उन जिलों को चिह्नित कर आवश्यक कदम उठाने निर्देश दिए हैं जहां कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और और उससे सटे हरियाणा तथा एनसीआर में कोरोना के नए मामले सामने आये हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है।

गौरतलब है कि, मंत्रालय ने हरियाणा सहित अन्य राज्यों को पहले से ही तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ओर से जारी अलर्ट मद्देनजर अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने 'ट्रिपल टी' ('Triple T') योजना पर काम शुरू कर दिया है। 'Triple T' का मतलब टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट है।

क्या हैं निर्देश?

अस्पतालों को निर्देश है कि अगर ओपीडी में आने वाले मरीजों में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण डॉक्टर को दिखे, तो वो तुरंत आरटी पीसीआर (RT PCR) टेस्ट कराने के निर्देश दें। इसके साथ ही, अस्पतालों में सैंपलिंग टीम (sampling team) को भी अपने काम में लाने को कहा गया है। अभी हरियाणा में औसतन एक जिले में 175 से 250 लोगों के रोजाना कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। इसके अलावा, लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली और दूसरी डोज लगाने के साथ एहतियातन डोज नहीं लगे हैं तो उसे भी लगाने निर्देश दिए गए हैं। शहरों में नियमित वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया है।

टीकाकरण जारी

इस बारे में अंबाला की एक स्थानीय डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि कोविन पोर्टल (covin portal) के डाटा के मुताबिक, 20 लाख 65 हजार 343 लोगों को टीके लगाए गए हैं। पहली डोज के तहत 10 लाख 43 हजार 384 लोगों का टीकाकरण हुआ है, जबकि दूसरी डोज के तहत 10 लाख 02 हजार 721 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है।

स्कूलों में बच्चों को वैक्सीन लगाने का प्लान तैयार

हरियाणा में सरकारी और निजी स्कूलों में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को भी कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम को सजग किया गया है। यह टीम प्रत्येक स्कूल से 12 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों का डाटा तैयार कर उन्हें किस दिन वैक्सीनेशन करना है कि जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story