×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi Weather: तपती गर्मी से दिल्लीवासियों मिलेगी राहत, IMD ने जताया आंधी-बारिश का अनुमान

Delhi Weather Update : 'स्काईमेट वेदर' की तरफ से कहा गया है कि, 'दिल्ली में 20 और 21 अप्रैल (बुधवार और गुरुवार) को धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

aman
Written By aman
Published on: 20 April 2022 3:26 PM IST
delhi weather imd forecast thunderstorms lightning and rain likely in national capital
X

बारिश

Delhi Weather Latest Update : देश की राजधानी दिल्ली बुधवार सुबह से ही तवे की तरह गर्म है। दिल्ली का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। सुबह से ही तीक्ष्ण धूप लोगों को परेशान किए हुए है। दिल्ली की गर्मी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं, कि यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान आज 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बुधवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता (Humidity) 39 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया जा रहा है। इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) तथा मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के अनुसार, दिल्ली में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया था।

हल्की बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी सूचना दी है। IMD का कहना है, कि जल्द ही दिल्ली के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इतना ही नहीं, इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी।


21 अप्रैल तक मौसम रहेगा सुहावना

भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो, दिल्ली में इस सीजन में अब तक करीब 7 दिन ऐसे दर्ज किए गए, जब लू की वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। मगर, ताजा जानकारी के बाद लग रहा है कि दिल्लीवासियों को उमस और तपती गर्मी से कुछ समय के लिए राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है। साथ ही, हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना हो जाएगा।


बौछारें देगी राहत

वहीं, स्काईमेट वेदर (skymet weather) की तरफ से कहा गया है कि, 'दिल्ली में 20 और 21 अप्रैल (बुधवार और गुरुवार) को धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मतलब, आने वाले दिन दिल्लीवासियों के लिए राहत भरे रहने वाले हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story