TRENDING TAGS :
Karnataka: मेंगलुरु के मछली प्रोसेसिंग यूनिट में बड़ा हादसा, दम घुटने से बंगाल के 5 मजदूरों की मौत
घटना मेंगलुरु की मछली प्रसंस्करण इकाई श्री उल्का एलएलपी में रविवार शाम करीब 7 बजे घटी। श्रमिकों में से एक कचरा संग्रह टैंक के अंदर गिर गया था। जिसे बचाने अन्य लोग भी उतरे थे।
भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक (Karnataka) के मेंगलुरु (Mangaluru) से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां के एक मछली प्रोसेसिंग यूनिट (Fish Processing Unit) में दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। इस संबंध में मेंगलुरु पुलिस आयुक्त ने आज, 18 अप्रैल को ये जानकारी दी। हादसे में मारे गए सभी श्रमिक पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं।
पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार (N Shashi Kumar) ने कहा, कि यह घटना मेंगलुरु की विशेष आर्थिक क्षेत्र में मछली प्रसंस्करण इकाई श्री उल्का एलएलपी में रविवार शाम करीब 7 बजे घटी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि, 'श्रमिकों में से एक कचरा संग्रह टैंक के अंदर गिर गया था। वह गिरने के बाद बेहोश हो गया था। जिसे बचाने के लिए 7 अन्य मजदूर भी टैंक में घुसे। वो सभी बेहोश हो गए। सभी मजदूरों को ए.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात 3 की मौत हो गई। जबकि सोमवार सुबह आईसीयू में दो अन्य मजदूरों की मौत हो गई।'
सभी मजदूर बंगाल के निवासी
पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया कि, इस हादसे में मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रहने वाले हैं। मृतकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उन्होंने कहा, हमने प्रोसेसिंग यूनिट के प्रबंधक और पर्यवेक्षक के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। उत्पादन प्रबंधक रूबी जोसेफ, क्षेत्र प्रबंधक कुबेर गाडे और पर्यवेक्षकों मोहम्मद अनवर और फारुख को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ जारी है।'