×

Heavy Rain In Gujarat: 'आसमानी आफत' ने बदली गुजरात की सूरत, भारी बारिश से अहमदाबाद-वलसाड झील में तब्दील

Heavy Rain In Gujarat: गुजरात के कई इलाकों में पानी भर गया है। रविवार शाम अहमदाबाद में मूसलधार बारिश हुई। भारी वर्षा की वजह से अहमदाबाद झील में तब्दील हो गया है।

aman
Written By aman
Published on: 11 July 2022 12:17 PM IST (Updated on: 11 July 2022 2:13 PM IST)
heavy rainfall in gujarat flood like situation imd mausam ki khabar weather live updates
X

Heavy Rainfall In Gujarat

Heavy Rain In Gujarat : देश के कई राज्यों में भीषण बारिश हो रही है। इनमें गुजरात भी है। गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुजरात के कई इलाके बारिश के पानी से में डूबे हैं। सबसे खराब हालात गुजरात के वलसाड जिले (Valsad District) की है। मीडिया में वलसाड जिले की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जिससे ये समझ पाना मुश्किल है कि 'शहर में पानी है या पानी में शहर'। राज्य में अब तक हुई भारी बारिश की वजह से 61 लोगों की मौत हो गई है।

गुजरात के कई इलाकों में पानी भर गया है। रविवार शाम अहमदाबाद में मूसलधार बारिश हुई। भारी वर्षा की वजह से अहमदाबाद झील में तब्दील हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार शाम 7 बजे से जो मूसलाधार बारिश शुरू हुई, वह देर रात तक होती रही। बारिश जब थमी तो शहरवासियों ने देखा अहमदाबाद झील में बदल चुका है।

गुजरात में 61 लोगों की गई जान

गुजरात में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। वर्षा के कारण राज्य के कई शहरों की हालत बद से बदतर हो गई है। शहर के लोगों को कमर भर पानी में घुसकर घरों से बाहर जाना पड़ रहा है। राज्य में अब तक हुई भारी बारिश की वजह से 61 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 272 पशुओं की भी जान चली गई है।

कई सोसाइटी के बेसमेंट में घुसा पानी

मूसलाधार बारिश की वजह से अहमदाबाद की कई सोसायटियों के बेसमेंट में पानी भर गया है। पहली नजर में कल तक दिखने वाले बेसमेंट आज आपको दरिया जैसे प्रतीत होंगे। बेसमेंट में खड़ी गाड़ियां और दो पहिया वाहन पानी में डूब चुके हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य जब इस हालात से बाहर आएगा तब नुकसान के पूरा अनुमान लगाया जा सकेगा।

कई इलाकों में NDRF-SDRF की टीम भेजी गई

भीषण वर्षा से परेशान गुजरात के कई इलाकों में एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें भेजी गई है। आज सुबह तक NDRF की 13 टीम तथा एसडीआरएफ (SDRF) की 16 टीम तैनात की गई है। जानकारी के अनुसार, छोटा उदयपुर इलाके में SDRF की एक प्लाटून (Platoon) को तैनात किया गया है। वहीं, सोमवार को दक्षिण और मध्य गुजरात में हुई भारी बारिश के चलते स्टेट हाइवे और पंचायती हाइवे सहित 388 रास्ते बंद हैं।

इन जिलों में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने दक्षिण गुजरात (South Gujarat) के डांग, नवसारी तथा वलसाड जिले में आने वाले पांच दिनों के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मतलब, अभी हालात सुधरने की कोई गुंजाइश नहीं है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story