×

Gujarat : दाहोद में गरजे राहुल, कहा- 'कोरोना से हिंदुस्तान में 50-60 लाख मरे,..मगर ये बात नहीं करते'

राहुल ने दाहोद में आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'देश में दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक अमीरों का और दूसरा आम जनता का।'

aman
Written By amanPublished By Rakesh Mishra
Published on: 10 May 2022 3:55 PM IST (Updated on: 10 May 2022 4:26 PM IST)
rahul gandhi says rajasthan health model is the best in country rajasthan banswara
X

Rahul Gandhi 

Rahul Gandhi Gujarat Visit : इस साल के आखिरी महीनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां खुद को तैयार कर सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात के दाहोद पहुंचे। यहां उन्होंने आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'देश में दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक अमीरों का और दूसरा आम जनता का।'

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभियान को और धार देने के मकसद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दाहोद पहुंचे। यहां अपने संबोधन में राहुल ने राज्य और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना तथा मनरेगा सहित कई अन्य मुद्दों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा।

पीएम ने MANREGA का उड़ाया था मजाक

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आदिवासी सत्याग्रह रैली (Adivasi Satyagraha Rally) में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा में मनरेगा (MANREGA) का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा, मैं इसे रद्द करना चाहता हूं, लेकिन नहीं करूंगा। क्योंकि, देश को याद रहे कि कांग्रेस पार्टी ने क्या किया था। मगर, कोरोना काल में मनरेगा नहीं होता, तो आपको पता है कि देश की हालत क्या होती?

हिंदुस्तान में कोरोना से 50-60 लाख मरे

राहुल गांधी ने संबोधन में आगे कहा, 'गुजरात (Gujarat) में कोरोना (covid- 19) से 3 लाख लोग मारे गए। मां गंगा लाशों से भर गई थी। हिंदुस्तान में कोरोना से 50-60 लाख मरे। मगर, ये लोग इस पर बात नहीं करते। ये कहते हैं 'थाली बजाओ, लाइट जलाओ।'

'रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट बंद कर देंगे'

कांग्रेस नेता ने आने वाले विधानसभा को लेकर कहा, 'अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनी, तो रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट (River Linking Project) बंद कर देंगे। वो बोले, 'अभी सिर्फ दो-तीन लोग ही सरकार को चला रहे हैं। अब समय आ गया है कि 'नया गुजरात' बनाना होगा। हम गुजरात को ऐसा मॉडल देंगे, जब हम सब मिलकर काम करेंगे।'

कालेधन के खिलाफ कसा तंज

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री आए, नोटबंदी की। आपकी जेब से पैसा निकाला। आपसे कहा गया, कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई है। देश के लोगों को बैंक के सामने खड़ा कर दिया। पूरे देश ने कमाई का पैसा बैंक में डाला। मगर, कालेधन के खिलाफ कुछ नहीं हुआ। सिर्फ अरबपतियों को फायदा हुआ।'

जो आदिवासी चाहेगा वही होगा

राहुल गांधी ने कहा, समय आ गया है कि जनता और युवाओं को अब एक साथ खड़ा होना पड़ेगा। सच्चाई के लिए बिना डरे लड़ना होगा। उन्होंने कहा, 'गुजरात में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो 'रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट' बंद कर देंगे। उन्होंने कहा, गुजरात में आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। इस आंदोलन के बाद सरकार में आदिवासियों की आवाज होगी। आदिवासी विधायक होंगे। जो आदिवासी चाहेगा वही गुजरात की सरकार करेगी। राज्य में जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा गुजरात सरकार करेगी।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story