×

Covid 19: केरल-महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोविड ने पकड़ी रफ्तार, 24घंटे में 108 की मौत

तमिलनाडु में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक, देश में कुल केसों के 80 प्रतिशत मामले 15 राज्यों के 90 जिलों से मिल रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Satyabha
Published on: 10 July 2021 5:06 PM GMT
Covid 19: केरल-महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोविड ने पकड़ी रफ्तार, 24घंटे में 108 की मौत
X

फोटो (सोशल मीडिया)

Covid 19: देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के कुल मामलों में 50 प्रतिशत केस केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में मिले हैं। वहीं ताजा आंकड़ों के मुकाबिक तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक, देश में कुल केसों के 80 प्रतिशत मामले 15 राज्यों के 90 जिलों से मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के 12 जिलों में पिछले एक हफ्ते में हर दिन 85 से ज्यादा केस मिले हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के चेंगलपट्टू, चेन्नई, कोयंबटूर, इरोड, नमक्कल, नीलगिरी, सलेम, थंजावुर, त्रिरुपुर, त्रिची, तिरुवन्नामली और कुड्डालोर में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। तमिलनाडु में दूसरी लहर का असर मई से दिखना शुरू हुआ। राज्य में 1 जुलाई को 4481 केस सामने आए थे। 9 जुलाई को घटकर 3039 केस रह गए हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम का कहना है कि पिछले कुछ दिन से केस कम हुए हैं। 7 जुलाई को 3300 केस मिले थे। 8 जुलाई को 3200 मामले सामने आए और 9 जुलाई को यह और घट गए।

बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु में 19 जुलाई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। इस बार लॉकडाउन में कुछ और छूटों का ऐलान किया गया है। जिसके तहत सरकार ने पुडुचेरी के लिए बसों को अनुमति दे दी है। राज्य में सोमवार से रात 9 बजे तक बाजार खुल सकेंगे। इसके अलावा तमिलनाडु मेकेंद्र और राज्य सरकार द्वारा कराए जाने वाले एग्जाम हो सकेंगे।

इन सेवाओं पर रोक

राज्य में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएं (केंद्र सरकार द्वारा मिली अनुमति को छोड़कर) बंद रहेंगी। वहीं बार, स्विमिंग पूल, सिनेमा, सामाजिक और राजनीतिक बैठकों पर रोक रहेगी। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और जू भी बंद रहेंगे।

गौरतलब हो कि केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14087 केस मिले हैं। वहीं 11867 लोग ठीक भी हुए हैं। जबकि 108 लोगों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट 10.7 प्रतिशत हो गया है। जबकि पिछले तीन दिन का औसत पॉजिटिविटी रेट 10.5 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के 115226 एक्टिव केस हैं, जबकि 14489 लोगों की मौत हुई है।

Satyabha

Satyabha

Next Story