TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona in Tamil Nadu: कोयंबटूर के एक कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 40 छात्रों में दिखे लक्षण

Tamil Nadu Corona Update: कोयंबटूर जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में एक साथ 40 छात्रों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। छात्रों में बुखार एवं सर्दी जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें तुरंत आइसोलेट कर दिया गया है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 29 April 2022 4:47 PM IST
Corona Case In UP
X

यूपी में कोरोना। (Social Media) 

Corona in Tamil Nadu: दक्षिण भारत मे तमिलनाडु कोरोना संक्रमण (Coronavirus In Tamil Nadu) के चपेट में तेजी से आता नजर आ रहा है। राजधानी चेन्नई स्थित आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में कोरोना विस्फोट होने के बाद अब राज्य के एक और कॉलेज में ऐसा ही मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, कोयंबटूर जिले (Coimbatore district) के एक प्राइवेट कॉलेज में एक साथ 40 छात्रों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। छात्रों में बुखार एवं सर्दी जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें तुरंत आइसोलेट कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कराने वाले इस कॉलेज में 22 से 24 अप्रैल तक एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के छात्रों ने हिस्सा लिया था। यही वजह है कि इस कार्यक्रम को सुपर स्प्रेडर के तौर पर देखा जाने लगा। वहीं कोरोना के लक्षण से ग्रसित 40 छात्रों का गुरूवार को आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया, जिसके परिणाम शुक्रवार को आएंगे।

आईआईटी मद्रास में कोरोना विस्फोट

इससे पहले राजधानी चेन्नई स्थित आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में कोरोना विस्फोट हुआ था। वो कोरोन संक्रमितों की तादात बढ़कर अब 60 हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने जिला प्रशासन से सतर्क रहने को कहा है और कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयासों में ढिलाई नहीं बरतने को कहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जे राधाकृष्णन ने जिलाधिकारियों को खत लिख पात्र लोगों का प्रभावी रूप से टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है।

फेस्क मास्क नहीं पहने वालों पर जुर्माना

दिल्ली की तर्ज पर तमिलनाडु में भी कोरोना प्रोटोकॉल को सख्त कर दिया गया है। फेस्क मास्क को राज्य सरकार ने अनिवार्य कर दिया है। पिछले 22 अप्रैल से ही राज्य में फेस्क मास्क न पहनने वालों पर 500 रूपये का फाइन लगाया जा रहा है। सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने को कहा है। इसके अलावा तमिलनाडु सरकार लगातार लोगों से कोविड रोकथाम दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील भी कर रही है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story