×

Tamil Nadu municipal elections: तमिलनाडु नगरपालिका चुनाव के नतीजे घोषित, कहीं महिला किन्नर जीती, तो कहीं मां-बेटे भी विजयी

Tamil Nadu municipal elections: तमिलनाडु में हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। वहीं, नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित होने पर एक महिला और उसके बेटे, एक महिला और उसके पति के अलावा एक किन्नर को जीत मिली है।

Deepak Kumar
Written By Deepak KumarPublished By Network
Published on: 22 Feb 2022 11:14 PM IST
Tamil Nadu Municipal Elections
X

तमिलनाडु नगरपालिका चुनाव में जीत की खुशी मनाते हुए समर्थक। (Social Media)

Tamil Nadu municipal elections: तमिलनाडु में हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों (Tamil Nadu municipal elections) के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। वहीं, नगर निकाय चुनावों (Tamil Nadu municipal elections) के नतीजे घोषित होने पर एक महिला और उसके बेटे, एक महिला और उसके पति के अलावा एक किन्नर को जीत मिली है।

मां और बेटे ने वार्ड संख्या 13 व 8 से हासिल की जीत

मदुरै जिले (Madurai District) के सोझावंधन नगर पंचायत(Sojhavandhan Nagar Panchayat) में मा वल्लीमयिल और उनके बेटे मा मरुथुपांडियन ने क्रमशः वार्ड संख्या 13 और वार्ड संख्या आठ से जीत हासिल की। दोनों ही निर्दलीय थे। उसी जिले के अलंगनल्लूर नगर पंचायत (Alanganallur Nagar Panchayat) में, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की उम्मीदवार जी एल रेणुका ईश्वरी और उनके पति रा गोविंदराज ने क्रमशः वार्ड संख्या चार और पांच से जीत दर्ज की।

कांचीपुरम (Kanchipuram) के कुंद्राथुर नगर पालिका (Kundrathur Municipality) में बानो साथियामूर्ति और उनके पति को साथियामूर्ति ने द्रमुक के टिकट पर क्रमश: वार्ड संख्या 17 और 18 से जीत हासिल की। एक ही परिवार के उम्मीदवारों की इसी तरह की जीत अन्य क्षेत्रों में भी मिली है।

वार्ड संख्या 38 से महिला किन्नर रा गंगा जीती

इसके अलावा वेल्लोर नगर निगम (Vellore Municipal Corporation) के वार्ड नंबर 38 से डीएमके के टिकट पर एक महिला किन्नर रा गंगा ने जीत हासिल की। महिला कॉलेज की छात्रा ईसा कौस्की ने नागरकोइल कॉर्पोरेशन (Nagercoil Corporation) के वार्ड नंबर 17 से जीत हासिल की। साथ ही तमिल अभिनेता विजय (tamil actor vijay) के प्रशंसक संघ के सदस्य, जा मोहम्मद परवेज ने पुदुकोट्टई नगर पालिका (Pudukottai Municipality) के वार्ड नंबर चार से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story