×

Aadhar Card Update: फ्री में फटाफट कर लें आधार कार्ड अपडेट, जानें आसान तरीका

Aadhar Card Update Online: आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत हर काम के लिए होती है। बैंक अकाउंट ओपन करवाने से लेकर सिम कार्ड लेने तक हर जगह आधार कार्ड अनिवार्य है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 4 Sept 2024 1:21 PM IST
Aadhar Card
X

Aadhar Card 

Aadhar Card Update: आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत हर काम के लिए होती है। बैंक अकाउंट ओपन करवाने से लेकर सिम कार्ड लेने तक हर जगह आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो उसे आप एक बार अपडेट जरूर करा लें। आप फ्री में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं, जिसके लिए 14 सितंबर तक का समय है।

दरअसल आधार अपडेट (Update Aadhaar online) कराने की फ्री सर्विस सिर्फ UIDAI पोर्टल पर ही उपलब्ध है। वहीं, अगर आधार कार्ड ऑफलाइन अपडेट करते हैं तो नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए 50 रुपए फीस देनी होगी। बता दें कि, फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन (Aadhaar Card Update Deadline)14 जून थी, जो अब 14 सितंबर हो गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं फ्री में आधार कार्ड अपडेट कैसे करें:


फ्री में करें आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Free Update):

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल बेवसाइट uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

अब यहां अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार, हिन्दी के अलावा यहां दिख रहे कोई भी लैंग्वेज को चुना जा सकता है।

इसके बाद जो भी जानकारी अपडेट करनी है उस पर क्लिक करना होगा। जैसे- अगर पता या एड्रेस अपडेट करना है तो आधार अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

सेलेक्ट करते ही अगली स्क्रीन पर माय आधार पर जाकर लॉग-इन करना होगा। जिसके लिए अपना अधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

अब इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा, जिसको भरने के बाद लॉगइन किया जा सकता है।

लॉग इन करते ही एक नया विंडों खुलेगा, जहां सबसे ऊपर आपको डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन मिलेगा।

अब डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाना होगा और अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वेरिफाई करना होगा।

सभी डिटेल्स वेरिफाई हो जाने के बाद PDF,JPEG , या PNG फार्मेट में 2 MB से कम साइज आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित लिस्टेड कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड किया जा सकता है।

अब इसके बाद यहां सारा डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर आएगा। इस नंबर से आधार अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक किया जा सकता है।

ऐसे में जब आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा तो UIDAI की ओर से मेल या मैसेज आएगा।

ध्यान रखें कि, आधार अपडेट होने के बाद इसे UIDAI की साइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story