×

Acer Smart TV: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review और कीमत

Acer Smart TV Price: अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हर माह कंपनियां नए नए डिजाइन और फीचर्स के साथ स्मार्ट टीवी लॉन्च करती है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 Aug 2024 6:22 PM IST
Acer Super Series TV
X

Acer Super Series TV

Acer Smart TV Price: अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हर माह कंपनियां नए नए डिजाइन और फीचर्स के साथ स्मार्ट टीवी लॉन्च करती है। हाल ही में Acer ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। Acer Super Series TV की खासियत ये है कि, इस टीवी को Android 14 पर आधारित Google TV सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी में AI क्षमता, डॉल्बी विजन, सुपर ब्राइटनेस, HDR10+ और डुअल प्रोसेसर कोर सेटअप दिया गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Acer Super Series TV के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Acer Super Series TV की कीमत (Acer Super Series TV Price):

Acer Super Series TV की कीमत (Acer Super Series TV Price in India) की कीमत की बात करें तो कंपनी ने Acer L और M-सीरीज स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत भारत में क्रमश: 14,999 रुपए और 89,999 रुपए तय की गई है। वहीं, Acer Super Series TV की कीमत भारत में 32,999 रुपए से शुरू होती है।


Acer Super Series TV की खूबियां, फीचर्स और रिव्यू (Acer Super Series TV Specifications, Features And Review):

Acer Super Series TV की खूबियां, फीचर्स और रिव्यू (Acer Super Series TV Specifications, Features And Price in India) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Acer Super Series TV में अल्ट्रा-QLED डिस्प्ले मिलता है। ये Android 14 पर आधारित Google TV को शामिल करने वाले पहले स्मार्ट टीवी भी हैं। इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए डॉल्बी विजन, HDR10+, सुपर ब्राइटनेस, MEMC और बहुत कुछ दिया गया है। इसमें ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM), 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और HDMI DSC भी मौजूद हैं।

कंपनी ने भारत में एसर सुपर सीरीज के लॉन्च के दौरान नए एसर एल और एम-सीरीज टीवी भी लॉन्च किए हैं। एल-सीरीज 4K-UHD रिजोल्यूशन के साथ और इनमें “4-साइड फ्रेमलेस डिजाइन” के साथ आता है।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story