×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jio True 5G-Powered Wi-Fi: जियो ट्रू 5जी-पावर्ड वाई-फाई हुआ लॉन्च, नाथद्वारा में आकाश अंबानी ने किया शुभारंभ

Jio True 5G-Powered Wi-Fi: रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने आज JioTrue5G नेटवर्क पर चलने वाली वाई-फाई सेवाओं को लॉन्च किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Oct 2022 2:09 PM IST
X

जियो ट्रू 5जी-पावर्ड वाई-फाई हुआ लॉन्च, नाथद्वारा में आकाश अंबानी ने किया शुभारंभ: Video- Newstrack

New Delhi: रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने आज JioTrue5G नेटवर्क पर चलने वाली वाई-फाई सेवाओं को लॉन्च किया। शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे स्थान जहां लोगों का जमावड़ा अधिक होता है वहां यह सर्विस दी जाएगी। JioTrue5G पावर्ड वाई फाई की शुरूआत आज राजस्थान के पवित्र शहर नाथद्वारा से की गई।

जियो यूजर्स को 'वेलकम-ऑफर' की अवधि के दौरान वाई फाई सेवा मुफ्त मिलेगी

जियो यूजर्स को यह नई वाई-फाई सर्विस, जियो वेलकम ऑफर अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी। दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी पावर्ड वाई फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे। पर अगर वे जियो 5जी पावर्ड वाई फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें जियो का ग्राहक बनना होगा। दिलचस्प यह है कि जियो ट्रू 5जी वाई फाई से जुड़ने के लिए यह जरूरी नही कि ग्राहक के पास 5जी हैंडसेट हो। वह 4 जी हैंडसेट से भी इस सर्विस से जुड़ सकता है।

जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सर्विस

JioTrue5G पावर्ड सर्विस के साथ ही नाथद्वारा और चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सर्विस भी शुरू हो गई हैं। हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सर्विस लॉन्च की गई थी। जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सर्विस शुरू हो सके और ट्रू 5जी हैंडसेट की उपलब्धता बढ़े इसके लिए जियो की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।


देश के इन शहरों में आज से जियो ट्रू 5जी

देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि "भगवान श्रीनाथ जी की कृपा से आज नाथ द्वारा में जियो ट्रू 5जी की सर्विस के साथ 5जी पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है। हम मानते हैं कि 5जी सबके लिए है, इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी की तरह देश के कोने कोने तक जियो की ट्रू 5जी सर्विस जल्द चालू हो। श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं।

नाथद्वारा राजस्थान का पहला शहर है जहां किसी भी ऑपरेटर ने 5जी सेवाओं की शुरूआत की है। हलांकि कंपनी ने कमर्शियल लॉन्च की घोषणा अभी नही की है। वहीं कंपनी के 5जी सर्विस मैप पर दक्षिण भारत का चेन्नई शहर भी आ गया है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story