Amazfit GTR 4 Smartwatch Price: कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये वॉच, जानें Review

Amazfit GTR 4 Smartwatch Price: Amazfit की पॉपुलर स्मार्टवॉच सीरीज Amazfit GTR 4 New लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच में आपको म्यूजिक और कॉलिंग का शानदार ऑप्शन मिलता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 5 Sep 2024 12:03 PM GMT
Amazfit GTR 4 New
X

Amazfit GTR 4 New 

Amazfit GTR 4 New Price: Amazfit की पॉपुलर स्मार्टवॉच सीरीज Amazfit GTR 4 New लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच में आपको म्यूजिक और कॉलिंग का शानदार ऑप्शन तो मिलता ही है बल्कि इसके साथ ही ढ़ेर सारे हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं। ये स्मार्टवॉच 150 से ज्यादा स्पोर्ट मोड के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस वॉच से स्मार्टफोन के सारे काम कर सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Amazfit GTR 4 New के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Amazfit GTR 4 New के फीचर्स, कीमत और रिव्यू

Amazfit GTR 4 New के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Amazfit GTR 4 New Features, Price And Review) की बात करें तो ये स्मार्टवॉच कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है। ये वॉच गैलेक्सी ब्लैक और टाइमलेस ब्राउन लेदर एडिशन के साथ आती है। इस वॉच में कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ शानदार डिजाइन मिलती है। Amazfit GTR 4 New के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस वॉच में 1.45 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है। इस वॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं। ये वॉच इनोवेटिव Zepp Aura टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उपल्ब्ध है। Amazfit GTR 4 New एडॉप्टिव साउंड क्वॉलिटी को सपोर्ट करता है, जिससे स्लीप क्वॉलिटी इंप्रूव दी गई है। इस वॉच में 24 घंटे हेल्थ मॉनिटरिंग कैपेबिलिटी फीचर मिलता है। इस वॉच में इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ कॉलिंग और म्यूजिक कंट्रोल दिया गया है। ये वॉच बिना फोन के कनेक्टिविटी को मेनटेन कर सकती है। इसकी मदद से फिजिकल एक्टिविटी को इंप्रूव करने में मदद मिलती है।



इस वॉच से यूजर्स कॉल को आसानी मैनेज कर पाएंगे। इसमें एलेक्सा और ऑफलाइन वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है। ये वॉच हाई प्रिसाइज्ड GPS और 5 ATM वाटर रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। इस वॉच में 150 स्पोर्ट वॉच का सपोर्ट मिलता है। ये वॉच 8 स्पोर्ट मोड के अलावा Amazfit GTR 4 New वॉच में 12 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी अच्छे हैं।

Amazfit GTR 4 New की कीमत (Amazfit GTR 4 New Price) की बात करें तो इस वॉच की शुरुआती कीमत 16,999 रुपए है। इस स्मार्टवॉच को अमेजन और अमेजफिट इंडिया ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story