×

Amazon Quiz: अब फटाफट जीतिए हजारों रुपए, Amazon दे रहा शानदार मौका, तुरंत करें लॉन इन

Amazon Daily Quiz: आप Amazon Daily Quiz के जरिए बंपर इनाम Amazon Pay Balance में जीत सकते हैं। जिसके चलते आज एमजॉन (Amazon) अपने ग्राहकों को 15000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 27 Jun 2022 4:17 PM IST
amazon quiz
X

एमजॉन क्विज (फोटो-सोशल मीडिया)

Amazon Daily Quiz: एमजॉन काफी पसंद की जाने वाली ई-कॉमर्स साइट है। ये साइट ग्राहकों के कई सुविधाएं प्रोवाइड कराता है। ऐसे में अब बड़ा शानदार मौका है जब आप घर बैठे हजारों रूपए जीत सकते हैं। जीं हां एमजॉन अपने ग्राहकों को क्विज(Amazon Daily Quiz) के जरिए इनाम जीतने का मौका दे रहा है।

ऐसे में आप Amazon Daily Quiz के जरिए बंपर इनाम Amazon Pay Balance में जीत सकते हैं। जिसके चलते आज एमजॉन (Amazon) अपने ग्राहकों को 15000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है। इस Amazon Quiz जीतने वाले को बंपर इनाम दिया जाएगा।

जल्द लें Amazon Daily Quiz में भाग

बंपर इनाम जीतने के लिए आपको आज 27 जून के Amazon Quiz में भाग लेना होगा। इसके बाद आज के Amazon Quiz में भाग लेकर आप 5 हजार रुपये जीतने के योग्य हो जाते हैं। क्विज खेलने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके मोबाइल में ऐमेजॉन ऐप का जरूर होना चाहिए।

आइए आपको एमजॉन की इस क्विज को जीतने का पूरा तरीका बताते हैं। इस क्विज को जीतने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में एमजॉन (Amazon) ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर इसे डाउनलोड करने के बाद इस एप में लॉगिन कर लें।

अब आपको फन सेक्शन में क्लिक करना होगा।

एमजॉन एप के फन सेक्शन में जाने बाद अब आपको डेली क्विज सेक्शन में जाना होगा। यहां पर आने के बाद आपको सिर्फ 5 सवालों के सही जवाब देने होंगे। जिसके बाद आप क्विज जीतने के योग्य हो जाते हैं।

ऐसे में अगर आप एमाजॉन क्विज जीतते हैं तो आपके Amazon Pay Balance में इनाम की राशि दी जाएगी। इसके विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा। लेकिन आज के विजेता की घोषणा कल की जाएगी।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story