×

Amazon: कई घंटों तक ठप रही एमेजॉन सर्विस, भारत समेत कई देशों में रहा डाउन, यूजर्स हुए परेशान

Amazon: एमेजॉनऑनलाइन स्टोर आज कई घंटों तक डाउन रहा। इस दौरान स्टोर से शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 12 July 2021 4:45 PM IST (Updated on: 12 July 2021 5:26 PM IST)
amazon
X

एमेजॉन (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया) 

Amazon: क्या आपको भी आज एमेजॉन (Amazon) ऑनलाइन शॉपिंग करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा? दरअसल एमेजॉन (Amazon) ऑनलाइन स्टोर आज कई घंटों तक डाउन रहा। इस दौरान स्टोर से शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि ये समस्या केवल भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में भी थी।

आपको बता दें कि एमेजॉन (Amazon) ऑनलाइल स्टोर आज सुबह से कई घंटों तक डाउन था। डाउन होने की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है। वहीं एमेजॉन के डाउन होते ही यूजर्स ट्विटर इसके बारे में ट्वीट करने लगे।

इस दौरान एक यूजर्स ने बताया कि उसका अकाउंट लॉगइन नहीं हो रहा है। तो वहीं किसी को प्रोडक्ट्स सर्च करने में समस्या का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, लोगों को अपने प्रोडक्ट्स को आइटम्स कार्ट में ऐड करने में भी परेशानी हो रही थी।

इस दौरान एमेजॉन के प्रवक्ता ने एक मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "कुछ ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग करने में समस्या होगी। हालांकि अब इस समस्या को दूर कर दिया गया है और अब सब ठीक हो गया है।"

बतातें चलें कि एमेजॉन की यह समस्या करीब दो घंटे के लिए थी। दो घंटे के लिए एमेजॉन डाउन हो गया था। इस दौरान लगभग 38,000 से ज्यादा लोगों ने एमेजॉन डाउन होने की शिकायत की। एमेजॉन सबसे ज्यादा भारत में डाउन रहा। भारत के अलावा अमेरिका (America), यूके (UK), कनाडा (Canada), सिंगापुर (Singapore) और फ्रांस (France) में भी एमेजॉन डाउन था।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story