×

Amazon Prime Day: सेल में iPhone पर 20000 तक का भारी भरकम डिस्काउंट, इन स्मार्टफोन पर भी ऑफर

Amazon Prime Day Smart Phones Discount: सेल 23 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 24 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में आपको विभिन्न आइट्म्स पर आकर्षक छूट मिलेंगे।

Krishna Chaudhary
Published on: 15 July 2022 8:11 PM IST
Amazing offers will be available on Amazon Prime Day sale, you will get huge discount of up to 20 thousand on iPhone
X

Amazon Prime Day सेल पर मिलेंगे धमाकेदार ऑफर: photo - social media

Amazon Prime Day Smart Phones Discount: आज कल अधिकांश लोग विशेषकर युवा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (electronic gadget) की खरीदारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से करना अधिक पसंद करते हैं। वह लगभग हर छोटी बड़ी चीज के लिए विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों का रूख एकबार जरूर करते हैं। इसमें भी सबसे अधिक खरीदारी उस दिन होती है, जब सेल लगा होता है, क्योंकि उस दौरान गैजेट्स पर न केवल भारी डिस्काउंट होता है बल्कि नए प्रोडक्ट्स और कई दूसरे ऑफर्स भी मिलते हैं। कुछ ऐसा ही बज्ज इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन पर लगने वाले सेल को लेकर है।

Amazon Prime Day सेल 23 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 24 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में आपको विभिन्न आइट्म्स पर आकर्षक छूट मिलेंगे। आप इस सेल के जरिए अपना धन और बहुमूल्य समय दोनों बचा सकते हैं। Amazon Prime सेल खासकर आईफोन लवर्स के लिए काफी खास है। क्योंकि इस सेल में इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर हजारों रूपये का भारी–भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो आइए एक नजर सेल में मिलने वाले खास ऑफर्स पर डालते हैं।

स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर

Amazon Prime Day सेल में आप स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत की छूट हासिल कर सकते हैं। सेल में सात हजार रूपये तक का कूपन डिस्काउंट और सात हजार रूपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। Amazon Prime के मेंबरों के लिए डिस्काउंट इससे भी अधिक है। यदि आप एक प्राइम मेंबर हैं तो आप 20 हजार रूपये तक की बचत कर सकते हैं। सेल से स्मार्टफोन खरीदने पर आपको 6 माह का मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट और तीन महीने की नो – कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा।

वनप्लस पर डिस्काउंट

प्रीमियम सेंगमेंट की चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के कई मॉडलों पर इस सेल में आपको शानदार डिस्काउंट मिलेगा। वनप्लस 9 5जी सीरीज पर 15 हजार तक की छूट मिल सकती है। वहीं OnePlus 10 Pro 5G और OnePlus 10R पर सात हजार का एक्सचेंज ऑफर और 4 हजार तक का कूपन डिस्काउंट मिलेगा।

सैमसंग और अन्य फोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट

सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहे हैं। 8 हजार रूपये तक की छूट पर आप सैमसंग के विभिन्न फोन्स को खरीद सकते हैं। वहीं iQOO के स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रूपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा चीनी कंपनी रियलमी और ओपो के फोन्स पर भी 6 हजार तक के डिस्काउंट मिलेंगे। आईफोन पर भी 20 हजार रूपये तक की छूट मिलेगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story