×

Amazon Smartphone Upgrade Days Sale: स्मार्टफोन पर अमेजॉन दे रहा बंपर छूट, जल्दी करें खरीदारी वरना होगा पछतावा

Amazon Smartphone Upgrade Days Sale: ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजॉन अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन अपग्रेड डेज बिक्री कार्यक्रम लेकर आया है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 13 Nov 2022 4:08 PM IST
Smartphone Offers
X

Smartphone Offers (Image Credit : Social Media)

Amazon Smartphone Upgrade Days Sale: अगर आप लंबे वक्त से नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और पिछले त्योहारी बिक्री कार्यक्रम के दौरान आप नया स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए तो यह बेहतरीन मौका है जब आप अपने मनपसंद स्मार्टफोन को काफी किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं। दरअसल, Amazon India ने अपने प्लेटफॉर्म पर Amazon Smartphone Upgrad Days सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल के दौरान Amazon India OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQoo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज की खरीदारी पर छूट दे रही है। अमेजॉन का यह स्मार्टफोन बिक्री कार्यक्रम 15 नवंबर, 2022 तक जारी रहेगा जिसे 11 नवंबर को शुरू किया गया है।

Amazon Smartphone Upgrade Days Sale Offers

Amazon India ने अपने बिक्री कार्यक्रम के दौरान मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक खरीदारों को स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल के दौरान मनपसंद स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर 40% तक छूट दी जाएगी। इसके साथ ही हम ग्राहकों के लिए कई सारे बेहतरीन बैंक ऑफर्स भी लेकर आए हैं जिससे ग्राहक अपने मनपसंद स्मार्टफोन को और भी किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं। बता दें, 15 नवंबर, 2022 तक खरीदारी करने पर इच्छुक खरीदार अपने बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट मिलेगी। स्मार्टफोन पर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए भुगतान पर 1,000 रुपये तक की 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकेंगे, फेडरल बैंक कार्ड द्वारा भुगतान के लिए 5,000 रुपये के न्यूनतम लेनदेन मूल्य और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड द्वारा किए गए भुगतान पर 8,000 रुपये तक छूट का लाभ उठा सकेंगे।

Amazon Smartphone Upgrade Days Sale में इन स्मार्टफोंस पर मिल रही है भारी छूट

-Amazon Smartphone Upgrad Days Sale के दौरान, Realme Narzo 50 4G 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि Realme Narzo 50i 5,749 रुपये में उपलब्ध है। इच्छुक खरीदारों को दोनों स्मार्टफोन पर छह महीने तक नो-कॉस्ट-ईएमआई ऑफर मिलेगा।

-इस सेल के दौरान Redmi Note 11T 5G 16,999 रुपये में जबकि Redmi 10 Power 11,499 रुपये में उपलब्ध होगा।

- इसके अतिरिक्त, iQOO Neo 6 5G 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। इच्छुक खरीदारों को तीन और छह महीने के लिए नो-कॉस्ट-ईएमआई ऑफर भी मिलेगा।

- सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एम13 9,499 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये का कैशबैक शामिल है।

-बिक्री के दौरान, वनप्लस नॉर्ड सीई 2 और वनप्लस 10 आर प्राइम क्रमशः 23,499 रुपये और 29,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे।

- सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी और सैमसंग गैलेक्सी एम32 प्राइम क्रमशः 21,999 रुपये और 11,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।

– इसके अलावा, Redmi 9 Activ, Redmi Note 11, और Redmi K50i क्रमशः 8,550 रुपये, 12,499 रुपये और 24,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।

– इसी तरह, Samsung Galaxy M33 5G और Samsung S20 FE 5G क्रमशः 14,999 रुपये और 28,740 रुपये में उपलब्ध होंगे।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story