×

सावधान स्मार्टफोन यूजर्स, इन एप्स को तुरंत हटा दे फोन से, वरना पड़ जाएंगे बड़ी मुसीबत में

Dangerous Android Smartphone Apps: गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर भी ऐसे कई एप्स हैं जोकि आपके फोन के साथ आपकी निजी जानकारी के लिए भी घातक हैं। जिनको कभी डाउनलोड नहीं करना चाहिए।

Vidushi Mishra
Published on: 20 Aug 2022 10:32 AM IST
malware
X

वायरस (फोटो- सोशल मीडिया)

Dangerous Android Smartphone Apps: स्मार्टफोन आजकल हर शख्स की पहली जरूरत बन गई है। बिना स्मार्टफोन के कई जरूरी काम भी नहीं हो पाते हैं जिसकी वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी लिए स्मार्टफोन परचेज करता है। जिसमें वो इस्तेमाल होने वाली एप्स को डाउनलोड करता है। जैसे की कुछ पैसे से लेने-देन से जुड़ी एप्स, कुछ ऑफिस के जुड़ी एप्स और बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी कई एप्स। इनमें एक चीज का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि कभी थर्ड पार्टी एप्स को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। एप्स को हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए।

सामान्यत् तो अधिकतर यूजर्स एप्स को गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करते हैं। लेकिन गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर भी ऐसे कई एप्स हैं जोकि आपके फोन के साथ आपकी निजी जानकारी के लिए भी घातक हैं। जिनको कभी डाउनलोड नहीं करना चाहिए। सामने आई एक रिपोर्ट में 35 एप्स के बारे में खुलासा हुआ है कि उन एप्स से बचकर रहना चाहिए।

इन एप्स से अलर्ट रहें Android स्मार्टफोन यूजर्स

जानकारी देते हुए आपको बता दें कि साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी कंपनी बिटडिफेन्डर (Bitdefender) ने बताया कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा प्रयोग की जाने वाली 35 लोकप्रिय एंड्रॉयड ऐप्स में बहुत ही खतरनाक मैलवेयर वायरस है। जोकि यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा दिक्कतें खड़ी कर सकता है। जिसके चलते इन ऐप्स फोन में नहीं रखना चाहिए।

इन खतरनाक एप्स से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

आगे इन एप्स के बारे में साइबर सिक्योरिटी फर्म ने बताया है कि गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध ऐसे कई सारे स्मार्टफोन ऐप्स हैं जो बहुत खतरनाक हैं और डाउनलोड नहीं करने चाहिए। ऐसे में इन ऐप्स के फोन में डाउनलोड होते के बाद एप्स अपना नाम बदल लेते हैं। ये आपके स्मार्टफोन में कहीं न कहीं छुपे रहते हैं। ऐसे में ये एप्स फोन में छुपकर यूजर्स के सभी निजी जानकारियों को भी हैक कर सकते हैं। जिसका यूजर्स को पता भी नहीं चलेगा। साथ ही बैंक कई एप्स से लिंक होने की वजह से बैंक अकाउंट की जानकारी भी ले सकता है।

ये है खतरनाक एप्स की लिस्ट
List of Dangerous Apps

Smart Wifi, My GPS Location, Image Warp Camera, Art Girls, EffectMania - Photo Editor, Art Filter - Deep Photoeffect, Fast Emoji Keyboard, Create Sticker for Whatsapp, Math Solver - Camera Helper, GPS Location Finder, Girls Art Wallpaper, Smart QR Scanner, GPS Location Maps, Volume Control, Secret Horoscope, Smart GPS Location, Animated Sticker Master, Media Volume Slider, Secret Astrology, Colorize Photos, , Phi 4K Wallpaper - Anime HD, Sticker, Wallpaper HD, Walls light - Wallpapers Pack, Big Emoji - Keyboard, Grad, Wallpapers - 3D Backdrops, Engine Wallpapers - Live & 3D, Stock Wallpapers - 4K & HD, Cat Simulator, Smart QR Creator, Colorize Old Photo, Sleep Sounds, QR Creator, Personality Charging Show, Photopix Effects - Art Filter, Led Theme - Colorful Keyboard , Keyboard - Fun Emoji



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story