TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

App Ban In India: सरकार ने इस App पर लगाया बैन, फरवरी से नहीं करेगा काम

App Ban In India: भारत सरकार आए दिन अपने नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए कई बड़े कदम उठाती है। वहीं एक बार फिर भारत सरकार ने एक ऐप को लेकर बड़ा फैसला किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 Jan 2024 8:51 PM IST
App Ban In India: सरकार ने इस App पर लगाया बैन, फरवरी से नहीं करेगा काम
X

App Ban In India: भारत सरकार आए दिन अपने नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए कई बड़े कदम उठाती है। वहीं एक बार फिर भारत सरकार ने एक ऐप को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल, भारत सरकार ने चीन के एक और ऐप पर बैन लगा दिया है। जिसके बाद यह ऐप फरवरी से पूरी तरह से भारत में काम नहीं कर पाएगा। हालांकि इस ऐप को प्लेस्टोर और ऐपस्टोर से पिछले साल यानी दिसंबर 2023 में ही हटा दिया गया था। ऐसे में अगर आपके पास एक ऐप का सब्सक्रिप्शन है तो आपको इससे जुड़ी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए:

चीन के इस ऐप पर लगा बैन


दरअसल भारत सरकार ने चीन के Resso ऐप पर बैन लगा दिया है। बता दें Resso ऐप चीन की Bytedance कंपनी है, जिसे 2020 में भारत समेत दूसरे देशों में लॉन्च किया गया था। यह एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप है। भारत सरकार ने साल 2023 में प्लेस्टोर और ऐपस्टोर से हटाने के आदेश दिए थे। Reeso ऐप को पहले ही दूसरे देशों में बैन किया जा चुका है। जिसके बाद सरकार के आदेश के बाद अब कंपनी 31 जनवरी से भारत में पूरी तरह से बैन हो जाएगी। ऐसे में जिन लोगों ने इस स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ था उन्हें कंपनी रिफंड करेगी। हालांकि, जिन लोगों ने पहले से ही ऐप को डाउनलोड किया था, उनके मोबाइल पर फिलहाल ये ऐप्लिकेशन काम करेगी, लेकिन यूजर्स नया सब्सक्रिप्शन नहीं ले पाएंगे।

बता दें भारत में Resso ऐप मई 2023 तक 250 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया था। ये ऐप यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन के बदले ads फ्री म्यूजिक, ऑफलाइन म्यूजिक आदि की भी सुविधा देता था। लेकिन अब इस ऐप पर बैन लग गया है। जिसके बाद अब यूजर्स नया सब्सक्रिप्शन फरवरी से ही नहीं ले सकेंगे।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story