TRENDING TAGS :
Apple ने लॉन्च किए IPad Air, IPad Pro, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो
Apple Let Loose Event में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च हुए हैं। इस इवेंट में आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो कंपनी चार डिवाइसेज को कंपनी द्वारा लॉन्च किया है।
Apple Let Loose Event: अगर आप एपल के अपकमिंग प्रोडक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी ने Apple Let Loose Event में अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किए हैं। एपल का लेट लूज इवेंट में कंपनी ने चार डिवाइसेज को लॉन्च किया है। जिसमें आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो शामिल है।
ये सभी प्रोडक्ट्स कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं। iPad Air और iPad Pro में 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन मिलता है। तो वहीं 11 इंच वाले iPad Pro की थिकनेस 5.3 एमएम और 13 इंच की थिकनेस 5.1 एमएम है। ये एपल का सबसे पतला डिवाइस भी है। iPad Air में M2 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा भी इन सभी प्रोडक्ट्स के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं एप्पल IPad Air, IPad Pro, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो के बारे में:
एप्पल IPad Air, IPad Pro, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो के फीचर्स (Apple ipad Air, Ipad Pro, Magic Keyboard And Pencil Pro Features):
एप्पल IPad Air, IPad Pro, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो के फीचर्स की बात करें इन सभी डिवाइसेज के फीचर्स काफी तगड़े हैं। आईपैड प्रो स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPad Pro को 11 और 13 इंच डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया गया है। दरअसल दोनों ही मॉडल Tandem OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। वहीं इसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है। ये True Tone सपोर्ट और P3 वाइड कलर गौमट कवरेज पर काम करता है। इसके अलावा एपल आईपैड प्रो में M4 चिपसेट दिया गया है। वहीं कंपनी का ये दावा है कि, ये ऑन डिवाइस एआई टास्क के लिए न्यूरल इंजन को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा आईपैड प्रो के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही इसके रियर पैनल में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। बता दें कि, रियर कैमरा में LIDAR स्कैनर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ और यूसीबी टाइप सी जैसे फीचर्स पोर्ट है। ये 20W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं आईपैड प्रो के 11 इंच स्क्रीन साइज की कीमत करीब 999 डॉलर और 13 इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1299 डॉलर है।
आईपैड एयर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPad Air में 10.9 इंच की लिक्विड रेटिना स्क्रीन दिया गया है। इसका रेजुलेशन 2360*1640 पिक्सल दिया गया है। इस डिवाइस में 128जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1टीबी स्टोरेज मिल जाएंगे। वहीं आईपैड एयर में 12MP मेन कैमरा के साथ 12MP का फ्रंट लैंडस्केप कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस डिवाइस में चार कलर ऑप्शन ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट दिया है। बता दें कि, इसकी भारत में 11 इंच की शुरुआती कीमत 59,900 रुपए है। 11 इंच वाई-फाई प्लस सेलुलर की कीमत करीब 79,990 रुपए है।
एपल पेंसिल प्रो स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एपल पेंसिल प्रो में यूजर्स को टूल्स, लाइन वेट और कलर्स को स्विच करने का ऑप्शन मिल जाता है। वहीं ये पेंसिल लिखने और स्केचिंग करने में मदद कर सकती है। इसके अलावा डबल टैप यूजर्स के आईपैड का इस्तेमाल करते समय पेन या इरेजर टूल स्विच करने का ऑप्शन देगा। वहीं पेंसिस को दबाने या डबल टैप करने पर कस्टम हैप्टिक इंजन फीडबैक एक्टिव हो जाता है। एपल पेंसिल प्रो की कीमत करीब11,900 रुपए है। इस 15 मई से खरीदा जा सकता है।