TRENDING TAGS :
Apple iPhone 11 vs Realme GT 6T: किस फोन को खरीदना फायदे की डील
Apple iPhone 11 vs Realme GT 6T: ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में काफी बेहतरीन हैं। दोनों फोन के फीचर्स काफी जबरदस्त और तगड़े हैं।
Apple iPhone 11 vs Realme GT 6T: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। कुछ लोग आईफोन खरीदना पसंद करते हैं तो कुछ लोगों को एंड्रॉयड पसंद आता है। Apple iPhone 11 vs Realme GT 6T भी तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स हैं। दोनों ही फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप भी इन दोनों फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Apple iPhone 11 vs Realme GT 6T दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर:
Apple iPhone 11 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Apple iPhone 11 Features, Review And Price):
Apple iPhone 11 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। Apple iPhone 11 फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। Apple iphone 11 में हेक्सा-कोर एप्पल ए13 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है। Apple iphone 11 में 6.1 इंच लिक्विड रेटिना आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के अलावा रेजॉलूशन 828 x 1792 पिक्सल के साथ मिलता है। Apple iphone 11, iOS 13 पर बेस्ड है जिसे iOS 14 पर अपग्रेड किया जा सकता है। Apple iphone 11 के बैटरी (Apple iphone 11 battery) की बात की बात करें तो इस फोन में 3110mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ये फोन सिंगल फुल चार्ज में लंबी बैटरी लाइफ देता है।
एप्पल आईफोन 11 की कीमत (Apple iphone 11 Price) की बात करें तो इसकी शुरुआत कीमत लगभग 49,999 रुपए रखी गई है। ये फोन ग्रीन, रेड, ब्लैक, वाइट, यलो और पर्पल कलर के साथ आता है। Apple iPhone 11 के कैमरे (Apple iphone 11 Camera) की बात करें तो इस फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। Apple आईफोन 11 में कनेक्टिविटी (Apple iphone 11 Connectivity) के लिए वाई-फाई ड्यूल-बैंड, हॉटस्पॉट, एनएफसी के अलावा जीपीएस फीचर्स हैं।
Realme GT 6T के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Realme GT 6T Features, Review Features And Price):
Realme GT 6T के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे और तगड़े हैं। Realme GT 6T 5G के डिस्प्ले की बात करें तो, इस फोन में 6000 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट है। इस रियलमी फोन में यूजर्स को 6.78 इंच की फुल-एचडी प्लस LTPO एमोलेड डिस्प्ले भी मिलता है।
Realme GT 6T 5G के प्रोसेसर (Realme GT 6T 5G Processor) की बात करें तो ये फोन स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। Realme GT 6T 5G के कैमरे (Realme GT 6T 5G Camera) की बात करें तो इस फोन के रियर में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 8MP वाइड-एंगल Sony IMX355 कैमरा के मिलता है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 कैमरा सेंसर दिया गया है।
Realme GT 6T 5G के बैटरी (Realme GT 6T 5G Battery) की बात करें तो, इसमें 5500 mah की बैटरी है जो 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। ये फोन 10 मिनट में ही 50% चार्ज हो जाता है।
अगर Realme GT 6T Price की कीमत (Realme GT 6T Price in India) की बात करें तो इसके चार वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं। इस फोन के 8GB/128GB वरिएंट की कीमत 30,999 रुपए तो इसके 8GB/256GB वरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है। इस फोन के 12GB/256GB वरिएंट की कीमत 35,999 रुपए तो इसके 12GB/512GB वरिएंट की कीमत भी करीब 39,999 रुपए है।