TRENDING TAGS :
Apple iPhone 11 vs Xiaomi 14 ultra Review:किस फोन को खरीदना होगा बेहतर
Apple iPhone 11 vs Xiaomi 14 ultra Review: भारत में हर साल कंपनियां कई तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती है। जिनमें एप्पल और शाओमी का ब्रांड भी शामिल है।
Apple iPhone 11 vs Xiaomi 14 ultra Review: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए कई विकल्प मौजूद है। मोबाइल कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर साल लॉन्च करती है। Apple iPhone 11 vs Xiaomi 14 ultra भी इस लिस्ट में शामिल है। दोनों। ही फोन एक दूसरे को फीचर्स के मामले में कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको सबसे पहले इन दोनों ही फोन का रिव्यू जान लेना चाहिए। तो ऐसे में आइए जानते हैं Apple iPhone 11 vs Xiaomi 14 ultra में से कौन सा फोन है बेहतर:
Apple iPhone 11 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Apple iPhone 11 Features, Review And Price):
Apple iPhone 11 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो ये एपल कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है। Apple iPhone 11 फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मार्केट में उपल्ब्ध है। Apple iphone 11 में हेक्सा-कोर एप्पल ए13 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। Apple iphone 11 में कंपनी ने 6.1 इंच लिक्विड रेटिना आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो रेजॉलूशन 828 x 1792 पिक्सल के साथ आता है। ये फोन iOS 13 पर बेस्ड है जिसे iOS 14 पर अपग्रेड हो सकता है। Apple iphone 11 के बैटरी (Apple iphone 11 battery) की बात की बात करें तो इस फोन में 3110mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। जिसके कारण सिंगल फुल चार्ज में ही लंबी बैटरी लाइफ यूजर्स को मिल जाती है।
एप्पल आईफोन 11 की कीमत (Apple iphone 11 Price) की बात करें तो इसकी शुरुआत कीमत करीब 49,999 रुपए है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ग्रीन, रेड, ब्लैक, वाइट, यलो और पर्पल कलर में लॉन्च किया है। Apple iPhone 11 के कैमरे (Apple iphone 11 Camera) की बात करें तो इस फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। Apple आईफोन 11 में कनेक्टिविटी (Apple iphone 11 Connectivity) के लिए वाई-फाई ड्यूल-बैंड, हॉटस्पॉट, एनएफसी, जीपीएस आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Xiaomi 14 Ultra Features, Review And Price):
Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन में 6.73 इंच की सुपर AMOLED के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट यूजर्स को दिया गया है। वहीं इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया है। इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra फोन में 16GB तक रैम मिलता है, जिसमें 1TB तक का स्टोरेज शामिल है। Xiaomi 14 Ultra फोन Android 14 पर आधारित HyperOS पर बेस्ड है।
अगर Xiaomi 14 Ultra के कैमरे (Xiaomi 14 Ultra Camera) की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन Sony LYT900 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का Leica 75mm टेलीफोटो 120mm पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल मिला है। Xiaomi 14 Ultra के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi 14 ultra फोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,300mAh की बैटरी दी गई है। Xiaomi 14 Ultra फोन की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत करीब 99,999 (16GB+512GB) रुपए है। हालांकि, इस फोन पर कंपनी भारी डिस्काउंट और ऑफर भी देती है।