×

iPhone 14 Price and Specifications: भारत में लॉन्च हुआ आईफोन 14 सीरीज, जानें क्या है खास

iPhone 14 Price and Specifications: कंपनी की तरफ से iPhone 14 Series में कमाल के स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, जिनका खुलासा आईफोन 14 सीरीज के लॉन्चिंग के साथ हो चुका है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 8 Sept 2022 3:58 PM IST
iPhone 14 Series Launch: भारत में लॉन्च हुआ आईफोन 14 सीरीज, जानें क्या है खास
X

iPhone 14 Series (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

iPhone 14 Price and Specifications: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने ऐपल फार आउट इवेंट में अपनी नई iPhone 14 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, ग्राहक iPhone 14 के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू हो जाएंगे, जबकि iPhone 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू की जाएगी। वहीं अगर आप iPhone 14 Plus लेने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि इसकी बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी।

कंपनी की तरफ से iPhone 14 Series में कमाल के स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, जिनका खुलासा आईफोन 14 सीरीज के लॉन्चिंग के साथ हो चुका है। बताते चलें कि iPhone 14 Series को कई स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और वेरिएंट के हिसाब से ही कीमत भी अलग अलग तय की गई है। चलिए जानते हैं नई iPhone 14 Series के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

आईफोन 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन (iPhone 14 Series Specifications)

स्पेसिफिकेशन

iPhone 14

iPhone 14 Pro

iPhone 14 Pro Max

iPhone 14 Plus

डिसप्ले

6.1 इंच (OLED)

6.1 इंच (ऑलवेज ऑन डिस्प्ले)

6.7 इंच (सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले)

6.7 इंच डिस्प्ले

कैमरा

डुअल कैमरा सेटअप

तीन सेंसर्स वाला कैमरा सिस्टम

ट्रिपल कैमरा सिस्टम

डुअल कैमरा सिस्टम

कलर

ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइन और PRODUCT (RED)

पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर

पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर

ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइन और PRODUCT (RED)

कीमत (128GB)

79,900 रुपये

1,29,900 रुपये

1,39,900 रुपये

89,900 रुपये



Shreya

Shreya

Next Story